कुल पेज दृश्य

16 फ़रवरी 2009

सोने में तेजी रहेगी बरकरार, भाव हजार डॉलर के पार होंगे

मुंबई: सोने में निवेशकों के लगातार बढ़ रहे रुझान ने इसकी कीमतों में उछाल पैदा कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले पूरे हफ्ते में सोने के भाव में चार फीसदी की तेजी दर्ज की गई। मुंबई के हाजिर बाजार में, सोने के भाव बढ़कर 14,675 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चले गए जबकि इससे एक हफ्ते पहले मुंबई में सोने का भाव 14,200 रुपए प्रति दस ग्राम था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में 4 अप्रैल को एक्सपायर होने वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट पिछले हफ्ते 14,638 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहे जबकि इससे एक हफ्ते पहले इस कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 14,217 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। पूरे हफ्ते में 4 अप्रैल को खत्म होने वाला सोने का कॉन्ट्रैक्ट 14,825 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर तक गया। आनंद राठी कमोडिटीज के सुबोध गुप्ता कहते हैं कि अमेरिकी सरकार के वहां की बैंकिंग व्यवस्था को बचाने के लिए बेलआउट पैकेज के एलान से अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी आने की आशंका है। इससे सोने में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। गुप्ता कहते हैं, 'सिस्टम में ज्यादा लिक्विडिटी आने से लोगों का करेंसी पर भरोसा कम होगा।' इसके अलावा इस बात की भी काफी संभावना है कि यूरोपियन सेंट्रल बैंक (यूसीबी) भी आगे चलकर दरों में कटौती करे। अगर यूसीबी ऐसा करता है तो ब्याज दरें रिकॉर्ड निम्न स्तर पर आ जाएंगी। गुप्ता मानते हैं कि इन तमाम वजहों से आने वाले वक्त में सोने में मजबूती बने रहने के आसार हैं। वह कहते हैं कि सोना आने वाले वक्त में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,050 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर जा सकता है। जहां तक घरेलू बाजार की बात है तो कोटक कमोडिटीज के कन्नन का कहना है कि कमजोर रुपए और सोने की मजबूत मांग के चलते इसकी कीमतों में हाल वक्त में कोई गिरावट आती नहीं दिख रही है। वह कहते हैं, 'सोने को होल्ड करना चाहिए।' वैसे भी सीजन के लिहाज से इसकी सबसे बेहतर तिमाही चल रही है। एंजेल कमोडिटीज के मुताबिक, इस हफ्ते सोने को 14,200 रुपए से 14,400 रुपए के स्तर पर अच्छा समर्थन मिल सकता है। साथ ही, सोने को 14,235 रुपए से 14,255 के स्तर पर मजबूत समर्थन मिल सकता है। एंजेल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, '14,235 रुपए के स्तर से नीचे इसके कारोबार से इसकी कीमतें 14,080 रुपए पर शुरुआती तौर पर आ सकती हैं। अंत में इसे 13,900 रुपए के स्तर पर भारी समर्थन मिलने के आसार हैं।' (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: