13 फ़रवरी 2009
इसी अवधि तक 46.55 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।
बंगलुरु: आपका निवेश जल्द ही चमकते सोने में तब्दील हो सकता है। आपको सिर्फ इतना करना होगा कि नियमित अंतराल पर पैसा जमा कराना होगा जो आपके खाते में रहेगा लेकिन सामान्य रुपयों में नहीं बल्कि चमकते सोने की शक्ल में। डाक विभाग और रिलायंस मनी मिलकर गोल्ड सेविंग स्कीम को वास्तविकता में बदलने की कोशिशों में जुटे हैं। अमली जामा पहनने पर यह स्कीम गोल्ड रीटेलिंग और भारत में सोने में निवेश करने को नई परिभाषा दे सकती है। हालांकि अब तक यह काम ज्वैलरों के जिम्मे था। रिलायंस मनी के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदीप बंद्योपाध्याय ने इस स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने यह जरूर बताया कि कंपनी छोटे निवेशकों के लिए निवेश के अवसरों का दायरा बढ़ाने में खासी दिलचस्पी रखती है। कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, स्कीम के ब्योरे पर अभी काम किया जा रहा है। स्कीम बुनियादी रूप से कुछ इस तरह काम करेगी। एक व्यक्ति नियमित अंतराल पर पैसा जमा कराएगा और गोल्ड होल्डिंग के रूप में वह उसके खाते में जुड़ते जाएंगे। व्यक्ति विशेष की जरूरत के मुताबिक जमाकर्ता पूरा या आंशिक हिस्सा निकाल सकता है। साथ ही सोने के बदले नकदी में रिटर्न मुहैया कराने का विकल्प भी रहेगा। इस उत्पाद की वैल्यू इसलिए बढ़ गई है क्योंकि रिलायंस मनी को इस स्कीम को डाक विभाग के देशव्यापी नेटवर्क के जरिए आम लोगों को मुहैया कराने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया, 'ज्वैलर से सोना खरीदते वक्त गुणवत्ता का मुद्दा उठता है जबकि ऐसे कम ही निवेशक हैं जो एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के जरिए निवेश की जानकारी रखते हैं। साथ ही सभी के पास न तो डीमैट खाते हैं और न ही निवेश से जुड़ी जानकारी है।' भारत में गोल्ड ईटीएफ 2007 में लॉन्च किए गए थे लेकिन निवेशकों की ओर से इन उत्पादों को कोई उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसकी प्रमुख वजह यह है कि प्रोडक्ट को समझने को लेकर पर्याप्त जानकारी का अभाव है और धातु को उसके शुद्ध रूप में लेने को लेकर भारतीयों की चाहत औसत दर्जे की है। फिलहाल बाजार में रिलायंस म्यूचुअल गोल्ड ईटीएफ समेत पांच गोल्ड ईटीएफ हैं। साथ ही डीएसपी ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड की ओर से वर्ल्ड गोल्ड फंड अर्द्ध-स्वर्ण उत्पाद भी हैं। रिलायंस मनी सोने के सिक्कों की खुदरा बिक्री के लिए देश के नौ राज्यों में 200 डाकघरों से कारोबारी साझेदारी कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि ऐसे डाकघरों की तादाद में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वैश्विक आर्थिक मंदी की खबर का खुलासा होने के बाद से सोने की हाजिर सर्राफा कीमतों में उठापटक देखने को मिली। इस कड़ी में अंतिम रैली मंगलवार को देखने को मिली थी जो अमेरिका के वित्त मंत्री टिमोथी गाइथनर द्वारा अमेरिकी बैंक राहत पैकेज की घोषणा की वजह से थी। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें