14 फ़रवरी 2009
आईएमएफ का 409 टन सोना बेचने का फैसला
दुनिया भर में छाए वित्तीय संकट का असर अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) पर भी दिखाई देने लगा है। अपनी वित्तीय जरुरतों को पूरा करने के लिए उसने खुले बाजार में सोना बेचने का निर्णय किया है। आईएमएफ के इस फैसले के बाद से सोने में गिरावट का सिलसिला शुरु हो गया है। इसको देखते हुए यदि आप सोना खरीदने की सोच रहे है तो थोडा इंतजार कर लेना चाहिए । आईएमएफ ने खुले बाजार में 409 टन सोना बेचने का निर्णय लिया है। यह बिक्री कितने दिनों में की जायेगी, इसके बारे में अभी कुछ नही बताया गया है। आईएमएफ के पास विश्व का तीसरा सबसे बड़ा सोने का भंडार है। अभी उसके पास 8,000 टन का भंडार है। आईएमएफ के इस फैसले के बाद से सोने में गिरावट का सिलसिला शुरु हो गया है। इस घोषणा के बाद से अंतर्राषट्रीय बाजार में सोना 950 डॉलर से कम होकर 934 डॉलर प्रति औंस आ गया है। इसी तरह घरेलू बाजार में रिकार्ड 14,970 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंचने के बाद से इसमें गिरावट का सिलसिला शुरु हो गया है। शुक्रवार को घरलू बाजार में इसके भाव धटकर 14,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। बाम्बे बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुडिया ने बिजनेस भास्कर को बताया कि आईएमएफ के इस फैसले से सोने के दामों में निश्चित तौर पर गिरावट देखने को मिलेगी। यह गिरावट कितनी तेज होगी वह निर्भर करता है कि आईएमएफ सोने की बिक्री कितने दिनों में करता है। जिसके बारे में अभी स्पष्ट नहीं किया गया है। यदि बिक्री थोड़े ही समय में हुई तो सोने के दामों में तेज़ गिरावट देखने को मिल सकती है। यदि अंतराल कुछ लंबा हुआ तो दामों में गिरावट धीर-धीर बनेगी।भारत में सोने के दाम लगातार नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं। जिसके चलते रिटेल बाजार में सोने के आभूषणों की मांग मे भारी कमी आई है। इसी का नतीजा है कि भारत में जनवरी महीने में सोने के आयात में भारी गिरावट आई है। आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि सोने के बढ़ते दामों के चलते ग्राहकों ने दुकानों का रुख करना छोड़ दिया है। इस समय ग्राहक जरुरत के हिसाब से खरीद कर रहा है। ब्याह-शादियों का सीजन होने के कारण भी इन दिनों गहनों की मांग होने से सोने में थोड़ी बहुत मांग देखी जा रही है। जैसे की उम्मीद है कि आईएमएफ सोने की बिक्री करगा। बिक्री शुरू होने के बाद यदि दामों में कुछ गिरावट आती है तो संभव है निवेशकों की खरीददारी बढ़ेगी। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें