14 फ़रवरी 2009
निर्यात मांग घटने से ग्वारगम के भाव में दस फीसदी की गिरावट
कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से ग्वार गम में निर्यात मांग कमजोर पड़ गई है। जिससे पिछले तीन-चार दिनों में घरेलू बाजारों में ग्वार और ग्वारगम के भाव में करीब दस फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि उत्पादक मंडियों में आवक इन दिनों सीमित मात्रा में हो रही है लेकिन जब तक कच्चे तेल की कीमतों में तेजी नहीं आएगी, तब तक ग्वार में तेजी के आसार नहीं है।भारतीय ग्वार गम मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन गांधी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में करीब सात डॉलर की गिरावट आकर भाव 34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं। कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से ग्वार गम की अमेरिकी मांग खासकर के कच्चे तेल की खुदाई में जो खपत होती है उसमें कमी आई है। जिससे ग्वार गम के निर्यात पर भारी असर पड़ रहा है। विश्व में ग्वार गम के निर्यात में भारत की हिस्सदेारी 78 फीसदी है। अमेरिका की ग्वार गम की सालाना खपत करीब 60 से 70 हजार टन की होती है तथा इसमें ड्रिलिंग में करीब 45 से 50 हजार टन की खपत होती है। चालू वर्ष की पहली तिमाही जनवरी से मार्च तक ग्वार गम का निर्यात 60 हजार टन होने की संभावना थी लेकिन मांग में आई भारी गिरावट को देखते हुए अब लगता है कि इस दौरान मात्र 25 से 30 हजार टन ही निर्यात हो पायेगा। भाव में आई गिरावट से आयातक नये सौदे नहीं कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष देश से ग्वार गम का कुल निर्यात 2.10 लाख टन का हुआ था। लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट से नये कुओं की खुदाई में कमी आने से ग्वार गम के निर्यात में इस वर्ष भारी कमी आने की आशंका बन गई है। इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में ग्वार गम के भाव 700 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) चल रहे हैं लेकिन अमेरिका, यूरोप और चीन के आयातक नये सौदे करने से परहेज कर रहे हैं। पिछले वर्ष जून-जुलाई में ग्वार गम के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1000 डॉलर प्रति टन थे। जबकि उस समय भारतीय बाजार में ग्वार गम के भाव 4700 से 4800 रुपये प्रति क्विंटल थे।आदमपुर मंडी के ग्वार व्यापारी साजन गोयल ने बताया कि राजस्थान और हरियाणा की मंडियों में ग्वार की दैनिक आवक घटकर मात्र 18 से 20 हजार बोरियों की रह गई है। जबकि उत्पादक मंडियों ग्वार के भाव घटकर 1460 से 1480 रुपये प्रति क्विंटल और प्लांट डिलीवरी भाव घटकर 1530 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। ग्वार गम के भावों में भी पिछले तीन दिनों में 200 रुपये की गिरावट आकर भाव 3320 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। एनसीडीईएक्स पर मार्च महीने के वायदा में पिछले दो-दिनों में ग्वार के भावों में करीब आठ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। (Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें