कुल पेज दृश्य

02 फ़रवरी 2009

अप्रैल तक सोना 16,000 का लेवल छू सकता है: एक्सपर्ट्स

नई दिल्ली : अगले 3 महीने में सोना 16,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेकॉर्ड स्तर को छू सकता है। जूलरी रीटेलर्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि फाइनेंशियल में जारी अनिश्चितता और करंसी में हलचल की वजह से सोने के भाव आसमान छू सकते हैं। 2 फरवरी (सोमवार) को सोने की कीमतों में 20 परसेंट की तेजी देखने को मिली और यह 14,175 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। एक साल पहले सोने का भाव 11,720 रुपये प्रति 10 ग्राम था। गीतांजलि जेम्स लिमिटेड और पी. पी. ज्वेलर्स जैसी प्रमुख जूलरी मैन्युफैक्चरर कंपनियां और कुछ विश्लेषक सोने का भाव इस साल अप्रैल तक 16,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना जता रहे हैं। गीतांजलि ग्रुप के चेयरमैन मेहुल चोकसी कहते हैं, 'फिलहाल सोने के भाव में काफी हलचल है। एक हफ्ते में सोना 15,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को छू सकता है। इस साल अप्रैल तक सोना 16,000 का लेवल छू सकता है और इस पर किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।' चांदनी चौक ज्वेलर्स असोसिएशन ने भी कुछ इसी तरह की राय जाहिर की है। कार्वी कॉमट्रे़ड रिसर्च के हेड हरीश जी. कहते हैं कि डॉलर और यूरो में तेजी और अनिश्चित ग्लोबल इकनॉमिक एनवायरनमेंट सोने की कीमत तय करने में अहम भूमिका निभाएगी। पी. पी. ज्वेलर्स के डायरेक्टर पवन गुप्ता कहते हैं कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में गिरावट के कोई आसार नहीं हैं। उनके मुताबिक, यहां तक कि सोने के 12,000 के लेवल तक भी पहुंचने की कोई गुंजाइश नजर नहीं आती। मार्केट्स (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: