कुल पेज दृश्य

05 फ़रवरी 2015

चावल की सरकारी खरीद तय लक्ष्य से कम होने का अनुमान


आर एस राणा
नई दिल्ली। चावल की सरकारी खरीद तय लक्ष्य से कम होने का अनुमान है। केंद्र सरकार ने चालू खरीफ सीजन 2014-15 में 300 लाख टन चावल की सरकारी खरीद का लक्ष्य तय किया है लेकिन खरीद में 10 से 12 फीसदी की कम आने का अनुमान है।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिश्ठ अधिकारी ने मार्किट टाईम्स को बताया कि चालू खरीफ सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अभी तक 199.3 लाख टन चावल की खरीद ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 213.6 लाख टन की खरीद हुई थी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में चालू सीजन में खरीद में सबसे ज्यादा कमी आई है। पिछले सीजन में छत्तीसगढ़ सरकार ने चावल की खरीद पर किसानों को बोनस दिया था लेकिन चालू सीजन में बोनस नहीं दिया है। उन्होंने बताया कि खरीफ विपणन सीजन 2013-14 में एमएसपी पर 318 लाख टन चावल की खरीद हुई थी जबकि चालू खरीफ में खरीद का लक्ष्य 300 लाख टन का था। वर्तमान में हो रही खरीद को देखते हुए तय लक्ष्य में 10 से 12 फीसदी की कमी आने का अनुमान है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार चालू खरीफ 2014-15 में छत्तीसगढ़ से अभी तक 32.67 लाख टन चावल की ही खरीद हुई है जबकि पिछले सीजन में 47.50 लाख टन की हुई थी। आंध्रप्रदेष से चावल की खरीद अभी तक 10.62 लाख टन और तेलंगाना से 14.94 लाख टन की हुई है। बीते खरीद सीजन में इन राज्यों से समान अवधि में 24.91 लाख टन चावल की खरीद हुई थी। अन्य राज्यों में हरियाणा से चालू सीजन में 19.95 लाख टन चावल खरीदा गया है जबकि पिछले सीजन में इस समय तक 24.03 लाख टन की खरीद हुई थी। मध्य प्रदेष से 8 लाख टन चावल की खरीद हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 10.40 लाख टन चावल खरीदा गया था।
प्रमुख उत्पादक राज्य पंजाब से चालू खरीद में 87.80 लाख टन चावल की सरकारी खरीद हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 81.05 लाख टन चावल की खरीद हुई थी। अन्य राज्यों में उड़ीसा से 8.51 लाख टन और उत्तर प्रदेष से 11.59 लाख टन चावल की सरकारी खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के राज्यों में खरीद बंद हो चुकी है लेकिन आंध्रप्रदेष, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में सरकारी खरीद जारी है।
केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2014-15 में कॉमन चावल का एमएसपी 1,360 रूपये और ग्रेड-ए चावल का 1,400 रूपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: