कुल पेज दृश्य

05 फ़रवरी 2015

कमोडिटी बाजार: जीरे में गिरावट बढ़ी

जीरे में गिरावट बढ़ गई है। एनसीडीईएक्स पर जीरे का दाम 1.5 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है और जीरे का फरवरी वायदा 14120 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। हाजिर बाजार में भी गिरावट का रुख है। दरअसल मंडियों में नए जीरे की आवक शुरू हो गई है। वहीं एनसीडीईएक्स पर हल्दी का अप्रैल वायदा 0.8 फीसदी घटकर 7980 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि सरसों का अप्रैल वायदा 0.8 फीसदी बढ़कर 3335 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

सरकार सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा सकती है। सीएनबीसी आवाज़ को मिली एक्सक्लुसिव जानकारी के मुताबिक बजट में इसका एलान हो सकता है। सोने की शुरुआती बढ़त कम हो गई है। एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 27385 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी में गिरावट शुरु हो गई है। एमसीएक्स पर चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा घटकर 38150 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दबाव में आ गए हैं। इसका असर घरेलू कारोबार पर भी दिखा है। आज अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़े आने वाले है। इसके अलावा कल अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डेटा भी जारी होने हैं।

एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): बेचें - 38400-38450, स्टॉपलॉस - 38800 और लक्ष्य - 37800/37700

नैचुरल गैस एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 170-171, स्टॉपलॉस - 175 और लक्ष्य - 163/162

हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह

हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 8100, स्टॉपलॉस - 8400 और लक्ष्य - 7750

सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 3300, स्टॉपलॉस - 3249 और लक्ष्य - 3370....स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: