इस महीने के अंत से मध्यप्रदेश की मंडियों में नए चने की आवक शुरू हो जाएगी। ऐसे में चने की तेजी पर ब्रेक लग गया है। वायदा में चने का दाम 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया है। एनसीडीईएक्स पर चने का भाव 3450 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं हाजिर में भी चने में बिकवाली हावी है। आपको बता देंकि देश में सबसे ज्यादा चने की खेती मध्यप्रदेश में होती है। हालांकि इस साल चने की बुआई में कमी आई है।
इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह
चना एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 3480, स्टॉपलॉस - 3510 और लक्ष्य - 3400
अब बात करते हैं क्रूड की, घरेलू बाजार में कच्चा तेल 3250 रुपये के पार चला गया है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल की तेजी पर आज ब्रेक लग गया है। पिछले चार दिनों में क्रूड की कीमतें करीब 20 फीसदी उछल चुकी हैं। गिरावट के बावजूद नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 52 डॉलर के पास है जबकि ब्रेंट में 57 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। वहीं एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.5 फीसदी गिरकर 171 रुपये के नीचे आ गया है।
दरअसल अमेरिका में लगातार पांचवे हफ्ते कच्चे तेल के भंडार में बढ़त देखने को मिली है और अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के मुताबिक पिछले हफ्ते इसका भंडार करीब 60 लाख बैरल बढ़ गया है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की भी रिपोर्ट आने वाली है।
सोने में आज हल्की बढ़त है, लेकिन कल इसमें तेज गिरावट आई थी। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फिर से 1260 डॉलर के पार चला गया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 27600 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि एमसीएक्स पर चांदी 0.2 फीसदी टूटकर 38000 रुपये पर आ गई है।
बेस मेटल्स में बिकवाली हावी है। निकेल का दाम सबसे ज्यादा गिरा है और ये करीब 1 फीसदी गिरकर 940 रुपये के नीचे आ गया है। जिंक में भी दबाव है और ये 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 132.7 रुपये पर आ गया है। कॉपर, एल्युमिनियम और लेड में 0.25 फीसदी तक की कमजोरी आई है। दरअसल चीन का एचएसबीसी सर्विस पीएमआई पिछले 6 महीने के निचले स्तर पर गिर गया है।
आनंदराठी कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 27480, स्टॉपलॉस - 27620 और लक्ष्य - 27200
एल्युमिनियम एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 116.3, स्टॉपलॉस - 117.3 और लक्ष्य - 114.8
कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 3280, स्टॉपलॉस - 3350 और लक्ष्य - 3150
नैचुरल गैस एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 174, स्टॉपलॉस - 178 और लक्ष्य - 167
सोया तेल और क्रूड पाम तेल में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल 1.5 फीसदी फिसलकर 440 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं एनसीडीईएक्स पर सोया तेल भी करीब 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 625 रुपये के नीचे आ गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी खाने के तेलों पर दबाव है।
कोटक कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोया तेल एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 625, स्टॉपलॉस - 622 और लक्ष्य - 630
क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 439, स्टॉपलॉस - 435.5 और लक्ष्य - 445 (hindimoneycantrol.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें