कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है और महज 2 दिनों के कारोबार में इसका दाम करीब 11 फीसदी उछल गया है। ब्रेंट क्रूड का दाम 55 डॉलर के स्तर को छू चुका है। वहीं नायमैक्स पर क्रूड 50 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है। दरअसल कीमतों में आई गिरावट से अमेरिकी की शेल इंडस्ट्री पर बुरा असर की आशंका है। ऐसे में क्रूड की कीमतों को काफी सपोर्ट मिला है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.3 फीसदी बढ़कर 4000 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। हालांकि चीन समेत यूरोजोन में क्रूड की डिमांड को लेकर कोई तस्वीर साफ नहीं है। वहीं नैचुरल गैस 1.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 170 रुपये के करीब नजर आ रहा है।
इस बीच सोने में दबाव बढ़ गया है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1275 डॉलर के नीचे आ गया है। आज आरबीआई की पॉलिसी आने वाली है और इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी गिरकर 27800 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 37935 रुपये के करीब कारोबार कर रही है।
बेस मेटल्स की बात करें तो एल्युमीनियम 0.25 फीसदी बढ़कर 115 रुपये के ऊपर नजर आ रहा है। वहीं कॉपर 1.25 फीसदी मजबूत होकर 350 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। निकेल 0.25 फीसदी बढ़कर 950 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं लेड 0.50 फीसदी चढ़कर 115 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। जिंक में भी 0.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।
एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर जीरे का फऱवरी वायदा सपाट होकर 14775 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं कपास खली का फरवरी वायदा 0.2 फीसदी गिरकर 1455 रुपये के नीचे नजर आ रहा है।
आनंदराठी कमोडिटीज की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 2980, स्टॉपलॉस - 2920 और लक्ष्य - 3100
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): बेचें - 38200, स्टॉपलॉस - 38450 और लक्ष्य - 37750
हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह
जीरा एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 14600, स्टॉपलॉस - 14300 और लक्ष्य - 15000
कपास खली एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 1440, स्टॉपलॉस - 1415 और लक्ष्य -1470 (hindimoneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें