कच्चे तेल में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। 2 दिनों में ही नायमैक्स पर क्रूड में 11 फीसदी का जोरदार उछाल नजर आया है। फिलहाल नायमैक्स पर क्रूड 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 50 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड का दाम 55 डॉलर पर पहुंच गया है।
कच्चे तेल की इस चाल पर एफएस सिक्योरिटीज के पीटर मैग्वायर का कहना है कि क्रूड की 2 दिन की तेजी केवल एक बाउंस बैंक है। आगे कच्चे तेल में 45-50 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में ही कारोबार होने का अनुमान है। कच्चे तेल में मौजूदा स्तर से बहुत बड़ी तेजी का अनुमान नहीं है।
वहीं कॉमैक्स पर सोने की चाल सुस्त है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1275 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है। वहीं कॉमैक्स पर चांदी 17.2 डॉलर के आसपास कारोबार कर रही है।
एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 27780, स्टॉपलॉस - 27850 और लक्ष्य - 27650
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 342, स्टॉपलॉस - 345 और लक्ष्य - 335 (hindimoneycantrol.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें