कच्चे तेल में कल की भारी गिरावट के बाद आज रिकवरी आई है। नायमैक्स पर कल क्रूड करीब 9 फीसदी लुढ़क गया था। हालांकि आज क्रूड करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 48 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड भी करीब 1 फीसदी की रिकवरी के बावजूद 55 डॉलर के नीचे है। इस बीच सोने में आज बेहद सुस्त कारोबार हो रहा है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1270 डॉलर के पास है। आज अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़े भी आने वाले हैं। बाजार को कल जारी होने वाले नॉन फार्म पेरोल डेटा का भी इंतजार है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है।
घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 2 फीसदी फिसलकर 3000 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस 0.5 फीसदी मजबूत होकर 170 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोने-चांदी में मजबूती देखने को मिल रही है। सोना 0.65 फीसदी मजबूत होकर 27575 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा हैं। वहीं चांदी 0.35 फीसदी बढ़कर 38515 रुपये के करीब दिख रही है।
घरेलू बाजार में बेस मेटल्स में सुस्ती नजर आ रही है। एल्युमीनियम 0.25 फीसदी गिरकर 115 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर करीब 0.5 फीसदी कमजोर होकर 355 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। निकेल में करीब 0.70 फीसदी की गिरावट दिख रही है और ये 925 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि लेड और जिंक में 0.40 फीसदी और 0.25 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।
एग्री कमोडिटी की बात करें तो चने का फरवरी वायदा 0.5 फीसदी टूटकर 3430 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि एमसीएक्स पर क्रूड पाम ऑयल का फरवरी वायदा 2.15 फीसदी मजबूत होकर 450 रुपये ऊपर नजर आ रहा है।
एसएसजे फाइनेंस की निवेश सलाह
निकेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 925, स्टॉपलॉस - 910 और लक्ष्य - 955
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 38100, स्टॉपलॉस - 37500 और लक्ष्य - 39000
इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह
चना एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 3470, स्टॉपलॉस - 3510 और लक्ष्य - 3400
क्रूड पाम ऑयल एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 440, स्टॉपलॉस - 437 और लक्ष्य - 446....स्रोत : CNBC-Awaaz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें