कुल पेज दृश्य

06 फ़रवरी 2015

कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में क्या करें

अमेरिका में आज नान फार्म परोल डेटा आने वाला है और इससे पहले सोने और चांदी में हल्की बढ़त दिख रही है। वैसे पिछले 7 हफ्ते में सोने के लिए ये सबसे खराब हफ्ता साबित होने जा रहा है। क्योंकि पिछले महीने यानि 2015 के पहले महीने में सोने में करीब 8.5 फीसदी की तेजी आई थी। जबकि इस हफ्ते इसमें करीब 1.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 27400 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 38150 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

कच्चे तेल की शुरुआती कमजोरी खत्म हो गई है और फिलहाल एमसीएक्स पर क्रूड 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 3200 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड बढ़त पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर क्रूड फिर से 50 डॉलर के पार है। ब्रेंट में 57 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। हालांकि नैचुरल गैस की चाल सुस्त है और ये 116 रुपये के आसपास टिका हुआ है।

बेस मेटल्स में आज हल्की मजबूती है, वैसे लंदन मेटल एक्सेचेंज पर कॉपर के लिए ये हफ्ता पिछले 18 महीने में सबसे शानदार साबित होने जा रहा है। इस दौरान कॉपर की कीमतों में करीब 4 फीसदी की तेजी आई है। फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 357 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं एल्युमिनियम में 0.1 फीसदी, लेड में 0.6 फीसदी और जिंक में 0.1 फीसदी की तेजी है। हालांकि निकेल 0.3 फीसदी गिरकर 933 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 3200, स्टॉपलॉस - 3290 और लक्ष्य - 3080

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 358, स्टॉपलॉस - 355 और लक्ष्य - 362

नैचुरल गैस एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 164, स्टॉपलॉस - 167 और लक्ष्य - 150

एल्युमिनियम एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 115.5, स्टॉपलॉस - 114.5 और लक्ष्य - 117

हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 8000, स्टॉपलॉस - 8150 और लक्ष्य - 7600

सोया तेल एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 630, स्टॉपलॉस - 633 और लक्ष्य - 625

सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3320, स्टॉपलॉस - 3300 और लक्ष्य - 3370... स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: