नई दिल्ली : देश से चावल का निर्यात 2011-12 में करीब तीन गुना बढ़कर 70 लाख टन हो जाने की उम्मीद है। उत्पादन बढ़ने तथा प्रमुख निर्यात देशों में उत्पादन कम रहने के कारण देश से चावल का निर्यात अधिक रहने की उम्मीद है।
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा, ‘2011-12 (अक्तूबर से सितंबर) में चावल का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है। साथ ही सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर से प्रतिबंध हटा दिया है, वहीं प्रमुख चावल निर्यातक देशों में उत्पादन कम रहने की आशंका है। ऐसे में भारत से चावल निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है।’
एजेंसी ने बयान में कहा कि वैश्विक चावल कारोबार में भारत की हिस्सेदारी 2011-12 में 21 प्रतिशत हो जाने का अनुमान है। 2010-11 देश की हिस्सेदारी 7 प्रतिशत थी। क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक गुरप्रीत चटवाल ने कहा, ‘हम भारत से 2011-12 में लगभग 70 लाख टन चावल निर्यात की उम्मीद कर रहे हैं जो 2010-11 में 22 लाख टन था।’ (Z news)
13 दिसंबर 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें