भास्कर दिल्ली और ग्वार गम के निर्यात में हुई भारी बढ़ोतरी से चालू वित्त वर्ष 2011-12 के पहले छह महीनों अप्रैल से सितंबर के के दौरान एग्री उत्पादों का निर्यात मूल्य के लिहाज से 59.3 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान 27,946.53 करोड़ का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 17,534.21 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था। कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में मूंगफली दाने का निर्यात मात्रा के हिसाब से 144 फीसदी और ग्वार गम का 67.6 फीसदी बढ़ा। उन्होंने बताया कि मूंगफली दाने की इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड और यूक्रेन से मांग लगातार बढ़ रही है। इसके अलावा ग्वार गम में भी अमेरिका, चीन, जर्मनी, रूस, इटली, नीदरलैंड तथा फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया की मांग लगातार मजबूत है। उन्होंने बताया कि अप्रैल से सितंबर के दौरान 2,438.27 करोड़ रुपये के 350,465 टन मूंगफली दाने का निर्यात किया गया है। जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 694.17 करोड़ रुपये के 143,763 टन मूंगफली दाने का निर्यात हुआ था। इसी तरह से ग्वार गम का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में बढ़कर 3,710.83 करोड़ रुपये का हो चुका है। मात्रा के हिसाब से निर्यात 2.85 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1.70 लाख टन का ही निर्यात हुआ था। इसके अलावा बासमती चावल, फल एवं सब्जियों तथा मीट और इसके उत्पादों के निर्यात में भी चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में बढ़ोतरी हुई है। बासमती चावल का निर्यात अप्रैल से सितंबर के दौरान बढ़कर 7,379.83 करोड़ रुपये का, फल एवं सब्जियों का 111.40 करोड़ रुपये का और मीट तथा इसके उत्पादों का निर्यात बढ़कर इस दौरान 5,340.49 करोड़ रुपये का हुआ है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने 20-20 लाख टन गैर-बासमती चावल और गेहूं के निर्यात की अनुमति दी हुई है। इससे आगामी महीनों में निर्यात में और भी बढ़ोतरी होगी। वित्त वर्ष 2010-11 में एपीडा के तहत पंजीकृत होने वाले एग्री उत्पादों का कुल निर्यात मूल्य के लिहाज से 40,242.92 करोड़ रुपये का हुआ था। (Business Bhaskar....R S Rana) |
30 दिसंबर 2011
मूंगफली और ग्वार के बूते बंपर कृषि निर्यात
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें