बिजनेस भास्कर
नई दिल्ली
सरकार भले ही दलहन की बंपर पैदावार से आयात पर निर्भरता कम होने की बात कर रही हो लेकिन आंकड़े इसके उलट हैं। चालू वित्त वर्ष 2011-12 के पहले सात महीनों में दलहन का आयात लगभग दो फीसदी बढ़ा है जबकि कृषि मंत्रालय ने वर्ष 2011-12 में दालों का उत्पादन बढ़कर 180.9 लाख टन होने का अनुमान है। जबकि देश में दालों की सालाना खपत 185-190 लाख टन की मानी जाती है। हाल ही में रुपये के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती से दलहन आयातकों को पड़ते नहीं लग रहे हैं। ऐसे में आगामी दिनों में आयात प्रभावित होने की संभावना है। उपभोक्ता मामले मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2011-12 के पहले सात महीनों अप्रैल से अक्टूबर के दौरान 16.59 लाख टन दालों का आयात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 16.28 लाख टन दालों का आयात हुआ था। अभी तक हुए कुल आयात में 10 लाख टन मटर और 1.60 लाख टन अरहर है। इसके अलावा 68,000 टन मसूर और 50,000 टन चने का आयात हुआ है। कृषि मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2011-12 में देश में दलहन का बंपर उत्पादन 180.9 लाख टन होने का अनुमान है जबकि वर्ष 2009-10 में दालों का उत्पादन 146.6 लाख टन का हुआ था। वर्ष 2011-12 में खरीफ में दलहन उत्पादन 64.3 लाख टन होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में दलहन की बुवाई 92.94 लाख टन में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 87.94 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। रिक्का ग्लोबल इम्पैक्स लिमिटेड के डायरेक्टर कर्ण अग्रवाल ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के शुरू में आयातकों ने आयात सौदे ज्यादा मात्रा में कर लिए थे लेकिन हाल ही में रुपये के मुकाबले डॉलर मजबूत होने से आयातकों को पड़ते नहीं लग रहे हैं इसलिए आगामी महीनों में आयात में कमी आने की आशंका है। वैसे भी घरेलू बाजार में खरीफ दलहनों की आवक शुरू होने से कीमतों में गिरावट आई है। मुंबई में आस्ट्रेलियाई चने का भाव 3,100-3,225 रुपये तथा तंजानियाई चने का भाव 3,450 रुपये प्रति क्विंटल है। लेकिन आयातक नए आयात सौदे नहीं कर रहे हैं। दिल्ली में चने का भाव 3,350 से 3,450 रुपये प्रति क्विंटल है। बर्मा उड़द का भाव मुंबई में 3,250 रुपये, मूंग तंजानिया 4,200 रुपये, लेमन अरहर का भाव 3,150 रुपये तंजानिया की मलावी अरहर का भाव 3,000 रुपये प्रति क्विंटल है। आयातित मटर का भाव मुंबई में 2,081 रुपये प्रति क्विंटल है। (Business Bhaskar..R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें