नई दिल्ली 04 08, 2009
नैशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) ने आज से मक्के के हाजिर सौदे की शुरुआत की है। ये अनुबंध अनिवार्य डिलिवरी आधारित हैं।
अनुबंधों की शुरुआत बिहार के खगड़िया जिले के महेशकुट से हो रही है। इसके बाद एनएसईएल पूर्णिया जिले के गुलाब बाग केंद्र में डिलिवरी के लिए मक्के का अनुबंध आरंभ करेगा। मक्के के ये अनुबंध टी +0 और टी +1 के होंगे।
उल्लेखनीय है कि साल 2007-08 के दौरान भारत में 193.1 लाख मक्के का उत्पादन हुआ था। आंध्र प्रदेश मक्के के उत्पादन में प्रथम स्थान पर है इसके बाद कर्नाटक, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान हैं। एनएसईएल द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन डिलिवरी आधारित अनुबंधों से कारोबारियों, कंपनियों और निर्यातकों को भाव के घटने-बढ़ने की दशा में हेजिंग का लाभ मिलेगा। (BS Hindi)
09 अप्रैल 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें