कुल पेज दृश्य

14 अप्रैल 2009

मलेशिया में क्रूड पाम का स्टॉक एक लाख टन घटा

निर्यातकों और स्थानीय कारोबारियों की मांग बढ़ने से क्रूड पाम तेल के स्टॉक में करीब एक लाख टन की कमी आई है। ऐसे में आने वाले दिनों में इसके भाव करीब पांच फीसदी बढ़ सकते हैं। लंदन के एक कमोडिटी बाजार विश्लेषक के मुताबिक वैश्विक बाजार में कच्चा तेल 55 डॉलर प्रति बैरल के करीब रहता है तो क्रूड पाम तेल करीब 2,400 रिंगिट प्रति टन के स्तर पर रह सकता है। बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में इस महीने क्रूड पाम तेल जून वायदा में करीब 18 फीसदी का इजाफा हुआ है। फिलहाल यह करीब 2,350 रिंगिट प्रति टन पर चल रहा है। जानकारों का मानना है कि मलेशिया में क्रूड पाम तेल की कीमतें काफी हद तक कच्चे तेल की कीमतों से प्रभावित होती हैं। आने वाले समय में यदि सऊदी अरब जैसे क्रूड ऑयल उत्पादक देश मंदी के बावजूद कच्चे तेल की कीमतों को स्थिर रखने में सफल रहते हैं तो पाम तेल के भाव को बल मिल सकता है। पिछले साल अक्टूबर में मलेशिया में क्रूड पाम तेल का स्टॉक करीब 17 लाख टन था। मलेशियाई पाम तेल बोर्ड के ताजा अनुमान के मुताबिक मार्च के अंत तक स्टॉक में करीब 13 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। लिहाजा इस समय करीब 13.6 लाख टन स्टॉक रहने का अनुमान है।पिछले साल की दूसरी तिमाही के दौरान बढ़े उत्पादन और कमजोर मांग से पाम तेल के स्टॉक में इजाफा हुआ था। जिसका असर कीमतों में तेज गिरावट के रूप में देखा गया। पिछले साल मार्च में क्रूड पाम तेल 4,500 रिंगिट प्रति टन के रिकॉर्ड स्तर पर था। जानकारों का मानना है कि इस समय वैश्विक बाजार में कच्चे की कीमतें भी कम रहने से बायोफ्यूल की मांग बढ़ने को लेकर होने वाली सट्टेबाजी में कमी आई है। पिछले साल 12 जुलाई को न्यूयार्क मर्केटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) में कच्चा तेल करीब 147 डॉलर प्रति बैरल पर बिका था। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: