मुंबई April 07, 2009
सोने की आसमान छूती कीमतों से परेशान ग्राहकों और कारोबारियों के चेहरे पर फिर चमक लौट रही है।
दरअसल रोजाना ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बनाते दिख रहे सोने के दाम गिरने लगे हैं। यही वजह है कि देसी ज्वैलरों के फोन घनघनाने लगे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम गिरने से घरेलू बाजार में भी शुद्ध सोना 14,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
22 कैरट सोने के दाम तीन महीने बाद पहली बार 14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंचना ज्वैलरी कारोबारियों के लिए खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि आभूषण आम तौर पर इसी सोने से बनते हैं। इसलिए खरीदारी की बाट जोह रहे ग्राहकों को एसएमएस और फोन पर कीमत गिरने की जानकारी देने में वे बिल्कुल नहीं चूक रहे।
मंगलवार को तो सुबह 10 बजे ही कारोबारी अपने सभी ग्राहकों को फोन कर चुके थे। सोना कारोबारी जैन कुमार के मुताबिक पिछले तीन-चार महीनों से ज्वैलरी कारोबार ग्राहकों के लिए तरसता रहा है। ज्यादातर परंपरागत ग्राहक कहते थे कि सोना 14,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आए तो बताना।
टीबीजेड के एक सेल्स मैनेजर के अनुसार लम्बे समय के बाद सोना खरीदारों की पहुंच में आया है। 22 कैरट सोना 13,700 प्रति 10 ग्राम के आस पास पहुंचने से लोग खरीदारी करने के लिए आए हैं। ग्राहकों की तादाद मंगलवार को 30 फीसदी बढ़ गई।
बाजार के जानकारों के अनुसार सोने की कीमतों में गिरावट अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की 403 टन सोना बाजार में लाने की घोषणा और जी-20 की बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए 10 खरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की बात के कारण हुई है।
शेयर बाजार सुधरा तो सोना और सस्ता हो सकता है। घरेलू बाजार में सोने के दाम गिरने की वजह रुपये में मजबूती भी है। जानकारों की मानें तो सब कुछ सामान्य रहने पर इस सप्ताह सोने की कीमतें 13,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं।
निखर गई चमक
लगातार आसमान छूती कीमतें गिरने से कारोबारियों में खुशी का माहौल ग्राहकों को फोन और एसएमएस करके दे रहे हैं इसकी जानकारीआईएमएफ के सोना बेचने की खबरों के बाद आया कीमतों में गिरावट का रुख ज्वैलरी बाजार में बढ़ी हलचल, बढ़ गए ग्राहक अभी और नीचे जा सकती हैं सोने की कीमतें (BS Hindi)
08 अप्रैल 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें