कुल पेज दृश्य

10 अप्रैल 2009

कच्चे तेल की कीमतों में 4 परसेंट का उछाल

नई दिल्ली : अमेरिकी सरकार की तेल स्टॉक में मामूली कमी आने की रिपोर्ट आने के साथ क्रूड ऑयल के सेंटीमेंट में सुधार देखा गया। बुधवार को ऑयल इंडस्ट्री की तेल इनवेंटरी के काफी ऊंचे रहने के कयास को एक दिन बाद ही आई सरकारी रिपोर्ट में खारिज कर दिया गया, इससे बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दर्ज की गई। ग्लोबल शेयर बाजारों में आई तेजी ने भी कच्चे तेल की कीमतों में उछाल पैदा किया। लंदन स्थित एनालिस्ट क्रिस्टोफर ने कहा, 'एनर्जी विभाग की रिपोर्ट में इनवेंटरी स्तर को ज्यादा ऊंचे स्तर पर नहीं दिखाया गया है, इससे बाजार के सेंटीमेंट में सुधार हुआ है। खरीदारों को लग रहा था कि आने वाले आंकड़ों से कीमत में गिरावट आएगी लेकिन आने वाले आंकड़ों ने कारोबारियों को खरीदारी करने के लिए मजबूर कर दिया।' न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमेक्स)पर मई डिलीवरी वाले क्रूड ऑयल की कीमत 2.08 डॉलर चढ़कर 51.46 डॉलर प्रति बैरल पर चली गई। इसमें 4.2 फीसदी का उछाल देखा गया। क्रूड ऑयल की कीमतों में इस साल अब तक 14 फीसदी की तेजी देखी जा चुकी है। एक विश्लेषक के मुताबिक, 'तेल की कीमतें 50 डॉलर के स्तर के आसपास रहने की उम्मीद लग रही है। उछलते हुए शेयर बाजारों और बेहतर आए आंकड़ों ने इसकी कीमतों में तेजी पैदा की है।' (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: