कुल पेज दृश्य

10 अप्रैल 2009

महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन 30 लाख टन कम

देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में चालू पेराई सीजन के दौरान चीनी का उत्पादन ब्क्.फ्फ् लाख टन घट गया है। गन्ने की पेराई में भी फ्ब्क्.फ्ख् लाख टन की कमी देखने को मिली है। महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरटिव शुगर फैक्टरीज फेडरशन के सचिव अजीत चौगुले ने त्नबिजनेस भास्करत्न को बताया कि राज्य में चालू पेराई सीजन (अक्टूबर 2008-सितंबर 2009) के दौरान मात्र भ्म्.स्त्रभ् लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है, जबकि पिछले पेराई सीजन में त्तम्.8स्त्र लाख टन का उत्पादन हुआ था। इसी तरह चालू सीजन के दौरान केवल ब्9स्त्र.स्त्रस्त्र लाख टन गन्ने की पेराई हो पाई है, जबकि पिछले सीजन में स्त्रफ्स्त्र.8त्त लाख टन गन्ने की पेराई हुई थी। राज्य में इस समय ख्भ्भ् चीनी मिलें हैं जिनमें से ख्ख्स्त्र सहकारी और फ्8 निजी मिलें हैं। प्रदेश में इस समय कोल्हापुर, पुणो और सोलापुर में कुल मिलाकर महज पांच मिलों में ही गन्ना पेराई का काम चल रहा है, जबकि गन्ने की भारी कमी के कारण ख्ब्9 मिलों में पेराई का काम सीजन से पहले ही बंद हो चुका है। उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी चालू पेराई सीजन के दौरान चीनी का कम उत्पादन हुआ है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: