12 फ़रवरी 2009
चीन ने खरीदा तीन लाख टन कॉपर
चीन के स्टेट रिजर्व ब्यूरो ने विदेशी उत्पादकों से तीन लाख टन कॉपर खरीद के सौदा किए हैं। जिसका शिपमेंट इस साल जून के दौरान होने की उम्मीद है। मे`ायर की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने करीब एक लाख टन रिफाइंड कॉपर की खरीद अमेरिकी उत्पादकों से की है। जबकि बाकी खरीद यूरोपीय उत्पादकों से हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉपर की शिपमेंट उत्पादक देशों से मार्च के दूसर सप्ताह के बाद से शुरू होने की उम्मीद है जो जून तक चीनी बंदरगाहों पर पहुंच जाएगा। माना यह जा रहा है कि कॉपर की कीमतों में आने वाले दिनों के दौरान अब और गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। कुछ रिपोटरें के मुताबिक आने वाले दिनों में कॉपर की कीमतों में बढ़त देखी जा सकती है। लिहाजा चीन इस तरह का कदम उठा रहा है। हालांकि ब्यूरो की तरफ से इस सौदे को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पिछले सप्ताह इन खबरों की वजह से लंदन मेटल एक्सचेंज के महज दो घंटों के कारोबार के दौरान कॉपर की कीमतों में करीब पांच फीसदी का इजाफा हुआ था। जिसका असर शंघाई फ्यूचर एक्सचेंज पर दो दिनों तक का कारोबार प्रभावित रहा। पिछले साल दिसंबर के अंतिम सप्ताह के दौरान चाइना नॉन फेरस मेटल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने ब्यूरो द्वारा आठ बड़े उत्पादकों से करीब 2.90 लाख टन अल्मीनियम खरीदने का संकेत दिया था। जिसके तहत ब्यूरो द्वारा बाजार भाव से करीब नौ फीसदी ज्यादा कीमत देने की संभावना जताई गई है। हालांकि इतना होने के बाद कारोबारी चीन सरकार की कॉपर के खरीद योजना पर एक मत नहीं हैं। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें