कुल पेज दृश्य

17 फ़रवरी 2009

मंदी में चमक रहा है सोना

मंदी के इस दौर में जहां संपत्ति के अधिकतर वर्गों में गिरावट देखी जा रही है वहीं सोने की चमक दिन-प्रतिदिन और निखर रही है। पिछले एक वर्ष में सोने ने 25 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है और पिछले सप्ताह ही इसने प्रति 10 ग्राम 15,000 रुपए तक का स्तर छुआ है जो नया रिकॉर्ड है। गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) ने भी निवेशकों को अच्छे रिटर्न से नवाजा है। पिछले तीन महीनों में गोल्ड बेंचमार्क एक्सचेंज टेड्रेड स्कीम और कोटक गोल्ड ईटीएफ ने भी 25 फीसदी से अधिक का मुनाफा दिया है।इक्विटी बाजारों में पिछले वर्ष जनवरी से गिरावट दर्ज की जा रही है और पिछले एक वर्ष में ये लगभग 46 फीसदी तक टूट चुके हैं। रियल एस्टेट के मामले में भी हालात पूरी तरह बदल चुके हैं और दाम गिरने के बावजूद बिक्री में इजाफा नहीं हो रहा। म्यूचुअल फंडों में से भी ज्यादातर डायवर्सिफाइड इक्विटी म्यूचुअल फंड में भारी गिरावट आई है। ऐसे में निवेशक रिटर्न की बजाए सुरक्षा को अधिक तरजीह देने लगे हैं और सोना उनके लिए एक अच्छा विकल्प बन गया है।सोने की कीमतों में उछाल की बड़ी वजह इसमें निवेश का सुरक्षित होना है। रेलिगेयर कमोडिटीज के प्रमुख (कमोडिटी), जयंत मांगलिक का कहना है, 'निवेश के अन्य अच्छे अवसर न होने की वजह से सोने के दाम चढ़ रहे हैं। नकदी रखने पर जोखिम है क्योंकि ज्यादातर करेंसी की वैल्यू में गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके अलावा अधिकतर देश तरलता के संकट का सामना कर रहे हैं और ऐसे में अगर वे अधिक मुद्रा छापते हैं तो इसकी वैल्यू और कम हो सकती है।' (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: