18 फ़रवरी 2009
आज गोल्ड ने बनाया फिर एक नया रिकॉर्ड
मुंबई: सोने में तेजी रुक नहीं रही है। गोल्ड फ्यूचर्स ने आज एक और नई ऊंचाई छुई। दुनिया भर के बाजारों में तेजी और कमजोर रुपए की वजह से सोना आज 15,569 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कल भी सोने में 5 परसेंट की तेजी आई थी। पढ़िए निधि शर्मा की रिपोर्ट ग्लोबल मार्केट में उथपुथल को देखते हुए विश्लेषकों को सोने की कीमतों में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है। शेयर बाजारों में गिरावट और दूसरी वित्तीय एसेट श्रेणियों के मूल्य में कमी के कारण निवेशक सोने में पैसा लगा रहे हैं। वे पहले के मुकाबले अब गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडड फंड (ईटीएफ) में भी अधिक निवेश कर रहे हैं जिससे ग्लोबल कीमतों को अहम समर्थन मिल रहा है। बुधवार को फिर डॉलर के मुकाबले रुपया कमजो़र दिखाई दे रहा है। रुपया कमज़ोरी के साथ खुला। सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर डॉलर के मुकाबले रुपया 49.72/74 के स्तर पर देखा गया। एशियाई बाज़ारों में जारी गिरावट को देखते हुए ट्रेडर्स को आशंका है कि बड़े पैमाने पर बाज़ार से कैपिटल आउटफ्लो होगा। इससे सोना और महंगा हो गया क्योंकि भारत की सोने की जरूरतों का बड़ा हिस्सा आयात होता है। मुंबई स्थित ब्रोकरेज वेटूहेल्थ के डिप्टी रिसर्च हेड के एन रहमान के मुताबिक सरकार की ओर से घोषित राहत पैकेज से मांग को मजबूती नहीं मिली है और लोग जोखिमपूर्ण एसेट को भुनाकर अपना पैसा सोने में लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अगर डॉलर आगे भी मजबूत होता है तो सोना 15,700 रुपए का स्तर भी छू सकता है।' एंजेल कमोडिटीज के नवीन माथुर को भी लगता है कि सोना एक सप्ताह में 15,600-15,700 रुपए तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि अपुष्ट खबरों के मुताबिक रूसी और जापानी बैंक सोना खरीद रहे हैं जिससे कीमतों को काफी समर्थन मिला है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें