18 फ़रवरी 2009
$35 प्रति बैरल पर पहुंचकर क्रूड ऑयल स्थिर
सिंगापुर: मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 35 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई। आज यानी बुधवार के शुरुआती कारोबार में क्रूड की कीमत में कोई खास फ़र्क पड़ता नज़र नहीं आ रहा है। मंगलवार को कच्चा तेल 7 परसेंट की गिरावट के साथ बंद हुआ था। ट्रेडर्स में कमज़ोर पड़ती इकॉनमी को लेकर खासी निराशा है क्योंकि ऑयल डिमांड लगातार गिरती जा रही है। मंगलवार को क्रूड में करीब 3.5 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को एक्सपायर होने वाली यूएस क्रूड की मार्च डिलिवरी में आज शुरुआती कारोबार में 8 सेंट्स की मामूली बढ़त दर्ज की गई। क्रूड की मार्च डिलिवरी 35.01 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार करती देखी गई। वहीं, लंदन ब्रेंट क्रूड की अप्रैल डिलिवरी 34 सेंट्स गिरकर 40.69 डॉलर प्रति बैरल पर नज़र आई। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें