04 फ़रवरी 2009
आर्थिक मंदी से नेचुरल रबर के उत्पादन में कमी
जनवरी के दौरान नेचुरल रबर के उत्पादन में करीब नौ फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। इस दौरान करीब 94 हजार टन रबर का उत्पादन हुआ है। मांग में आई कमी की वजह से उत्पादन में गिरावट आई है। रबर बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान महज उत्पादन ही नहीं, बल्कि नेचुरल रबर के आयात, निर्यात और खपत में भी गिरावट दर्ज हुई है। पिछले साल जनवरी के दौरान करीब 1,03,515 टन नेचुरल रबर का उत्पादन हुआ था। सूत्रों के मुताबिक मांग में आई कमी की वजह से रबर की कीमतों में भी गिरावट आई। ऐसे में उत्पादकों को उत्पादन में कटौती करनी पड़ी है। पिछले साल अप्रैल से इस साल जनवरी के दौरान करीब 7,63,080 टन नेचुरल रबर का उत्पादन हुआ है। जो एक साल पहले के इसी अवधि के मुकाबले करीब पांच फीसदी ज्यादा है। पिछले साल की समान अवधि में 7,23,575 टन नेचुरल रबर का उत्पादन हुआ था। इस साल जनवरी के दौरान खपत का स्तर करीब 67,000 टन रहा है। जबकि पिछले साल जनवरी के दौरान नेचुरल रबर की खपत करीब 71,010 टन की हुई थी। इस दौरान घरलू बाजारों में चीन से आयातित टायरों की आपूर्ति बढ़ने से घरलू टायर कंपनियों को मांग में कमी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में उन्हें उत्पादन में कटौती करनी पड़ी है। जिसका असर रबर की खपत पर पड़ा है। हालांकि पिछले साल अप्रैल से इस साल जनवरी तक रबर की खपत में इजाफा हुआ है। इस दौरान घरलू खपत का स्तर करीब 7,26,665 टन रहा है। जबकि एक साल पहले इसी अवधि के दौरान खपत का स्तर करीब 7,13,580 टन था। मौजूदा समय में कोट्टायम में रबर का भाव करीब 69,00 रुपये प्रति `िंटल है। जबकि पिछले साल 28 अगस्त को आरएसएस-4 रबर 14,200 रुपये प्रति `िंटल के उच्च स्तर पर बिका था। तब से भाव में काफी गिरावट आ चुकी है।इस दौरान रबर बोर्ड ने उत्पादन अनुमान को 8.75 लाख टन से घटाकर 8.61 लाख टन कर दिया है। वहीं खपत का स्तर करीब 8.62 लाख टन रह सकता है। जनवरी के दौरान 959 टन नेचुरल रबर का निर्यात हुआ था। जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 8,053 टन रबर का निर्यात हुआ था। वहीं अप्रैल -दिसंबर 2008 के दौरान 41,650 टन रबर क निर्यात हुआ है। जबकि एक साल पहले इस अवधि के दौरान 32,634 टन रबर का निर्यात हुआ था। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें