कुल पेज दृश्य

04 फ़रवरी 2009

घरेलू बाजार के लिए डयूटी फ्री रॉ शुगर आयात का रास्ता साफ

घरेलू बाजारों में चीनी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने डयूटी फ्री रॉ शुगर आयात के नियमों में बदलाव को हरी झंडी दे दी। इस बात की जानकरी देते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री कमलनाथ ने कहा कि घरलू स्तर पर कम उत्पादन की आशंका और बढ़ती कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। कंपनियों को अगले सितंबर तक बिना किसी शर्त के रॉ शुगर आयात करने की अनुमति होगी।इसके तहत घरलू बाजार में बेचने के लिए शुल्क मुक्त रॉ शुगर का आयात किया जा सकेगा। लेकिन आयातक को आयात की हुई रॉ शुगर को रिफाइंड कर उतनी ही मात्रा में चीनी का 24 महीने में निर्यात भी करना पड़ेगा। अब तक के नियमों के मुताबिक आयातित रॉ शुगर को रिफाइंड कर 24 महीनों में निर्यात करना होता था। तथा उसे घरेलू बाजार में बेचने की इजाजत नहीं थी। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुई आर्थिक मामलों की कै बिनेट कमेटी की बैठक में इस मसले पर चर्चा हुई थी। लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से फैसला नहीं हो सका। सरकारी सूत्रों के मुताबिक चर्चा के बाद कैबिनेट ने इससे जुड़े कुछ पहलुओं पर विचार के लिए खाद्य मंत्रालय को कहा था। जिसे मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है। दोबारा अब यह मसला कैबिनेट में नहीं जाएगा। हालांकि डीजीएफटी की तरफ से अभी अधिसूचना जारी नहीं हो सकी है। उल्लेखनीय है कि इस साल देश में चीनी के उत्पादन में करीब 32 फीसदी गिरावट की आशंका जताई जा रही है। पिछले साल करीब 264 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। जबकि इस साल उत्पादन घटकर करीब 180 लाख टन रहने की संभावना जताई जा रही है। सरकारी अनुमान के मुताबिक घरेलू खपत के लिए करीब 220 लाख टन चीनी की जरुरत पड़ सकती है। हालांकि पिछले साल करीब एक करोड़ टन के बकाया स्टॉक के साथ घरेलू बाजारों में जरुरत के मुताबिक चीनी की उपलब्धता बरकरार रह सकती है। लेकिन उत्पादन में कमी की आशंका से कीमतें तेजी से बढ़ती जा रही है। आयात पर सरकार का बयान आने के बाद घरेलू बाजारों में चीनी की कीमतों में जहां 50 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट देखी गई। वहीं लंदन में चीनी के भाव बढ़ गए। दिल्ली हाजिर बाजार में चीनी एम ग्रेड पचास रुपये कम होकर 2280 रुपये क्विंटल बिकी। वहीं मुंबई में मांग बढ़ने से एस 30 चीनी 18 रुपये बढ़कर 2148 रुपये और एम 30 दस रुपये बढ़कर 2200 रुपये क्विंटल बोली गई। इस दौरान भारत में आयात बढ़ने की संभावना से लंदन में चीनी की कीमतों में तेजी देखी गई। लिफ्फे में चीनी करीब 3.20 डॉलर की बढ़त के साथ 377.20 डॉलर प्रति टन पर कारोबार करते देखी गई। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: