कुल पेज दृश्य

06 फ़रवरी 2009

खली का निर्यात हुआ कम

मुंबई February 06, 2009
वैश्विक मंदी की वजह से विदेशों से मांग में आई कमी की वजह से भारत का ऑयलमील (खली) निर्यात जनवरी में 33 प्रतिशत गिर गया।
साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) के आंकड़ों के मुताबिक देश का कुल ऑयलमील निर्यात जनवरी में घटकर 563,723 टन रह गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका निर्यात 829,392 टन था।
हालांकि चालू वित्त वर्ष में जनवरी के अंत तक 10 महीनों के निर्यात में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और यह 4,616,686 टन हो गया। हालांकि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सोयामील का कुल निर्यात 2,680,200 टन से बढ़कर 3,577,577 टन हो गया।
अन्य ऑयलमील, जैसे राइस ब्रान, कैस्टरसीड, और मूंगफली की खली के निर्यात में भी इस वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों के दौरान गिरावट दर्ज की गई। अप्रैल 2008 से जनवरी 2009 के बीच भारत से वियतनाम को होने वाला निर्यात स्थिर रहा और पिछले साल के 1,236,131 टन की तुलना में 1227,562 टन रहा।
इसमें 1,069,893 टन सोयामील, 52,675 टन सरसों की खली, और शेष 104,680 टन राइसब्रान शामिल है। दक्षिण कोरिया को होने वाला कुल निर्यात 708,754 टन रहा, जबकि पिछले साल 645,950 टन निर्यात हुआ था। इसमें 338,036 टन सरसों की खली, 206,724 टन सोयाबीन की खली, 163994 टन अरंडी की खली का निर्यात शामिल है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: