नई दिल्ली February 18, 2009
सोना चढ़ता जा रहा है। मंगलवार के 15420 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले बुधवार को सोना 15700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। जानकार इसके पीछे क्रूड (कच्चा तेल) व करेंसी (मुद्रा) का हाथ बता रहे हैं।
वहीं यह भी कहा जा रहा है कि फिलहाल सोना खरीदने की जगह इसे बेचने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि एक तेजी के बाद सोने में सुधार होना लाजिमी है। तेजी के मद्देनजर हाजिर बाजार की ग्राहकी में गिरावट का दौर जारी है।
करेंसी का असर
जानकार कहते हैं कि कच्चे तेल की कीमत गिर रही है, प्रमुख देशों का शेयर बाजार गिर रहा है और घाटे को पाटने के लिए हर देश नए नोट छाप रहा है। ऐसे में सटोरियों को निवेश के लिए सोने से अधिक उपयुक्त कोई और चीज नजर नहीं आ रही है।
सोने के आयात-निर्यात कारोबार से जुड़े दिल्ली के मनोज कपूर कहते हैं, 'सोना एक निवेश जिंस है। डॉलर हो या रुपया या फिर कोई और करेंसी, सबका वास्तविक मूल्य गिरता जा रहा है। ऐसे में करेंसी को रखने की जगह उसे निवेश करना बेहतर नजर आ रहा है।'
बेचने में ही भलाई
तेज रफ्तार से भागते सोने की खरीदारी मुख्य रूप से विदेशों में हो रही है। या फिर वायदा बाजार में। अहमदाबाद स्थित सोने के कारोबारी व विशेषज्ञ वासु आचार्या कहते हैं, 'सोने में निवेश जरूर हो रहा है लेकिन यह लंबे समय के लिए नहीं है। सोना खरीदने की जगह इस समय 60-75 फीसदी तक सोना बेचना काफी लाभदायक हो सकता है। शेयर बाजार के सुधरते ही सोना गिरेगा और उस समय बेचने से अच्छा है, अभी बेचा जाए।'
स्थिरता की उम्मीद में
हाजिर बाजार के कारोबारी सोने की कीमत में गिरावट की जगह स्थिरता चाह रहे हैं। उनका कहना है कि ग्राहकों पर कीमत तेज होने से ज्यादा असर कीमत में रोजाना होने वाले परिवर्तन का होता है। तेज कीमत भी एक स्तर पर स्थिर हो जाए तो ग्राहकी निकल जाती है।
चांदी में भी तेजी
सोने के समर्थन से चांदी में भी 600 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आ चुकी है। चांदी 23000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच चुकी है। मुंबई स्थित चांदी के थोक सुरेश हुंडिया कहते हैं, 'चांदी की कीमत अधिकतम 24000 रुपये तक जा सकती है।'
चर्चा यह भी है
मुंबई के सर्राफा बाजार में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक कोष (आईएमएफ) सोना बेचने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि आईएमएफ के द्वारा सोना बेचने पर सोने की कीमत में गिरावट होगी। j(BS Hindi)
19 फ़रवरी 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें