कुल पेज दृश्य

12 फ़रवरी 2009

सोने में रिकॉर्डतोड़ तेजी

सोना कितना सोणा है, इसका अंदाजा चालू वर्ष के दौरान महज डेढ़ महीने में इसकी कीमतों में आई जोरदार तेजी को देखकर लगाया जा सकता है। एक जनवरी को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 13,425 रुपये प्रति दस ग्राम था, जबकि 11 फरवरी को यह काफी बढ़कर 14,675 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस तरह छोटी-सी अवधि में सोने के भाव में 1250 रुपये प्रति दस ग्राम की जबरदस्त तेजी आ चुकी है।ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने त्नबिजनेस भास्करत्न को बताया कि ऊंचे भावों की वजह से निवेशक सोने में नया निवेश न के बराबर कर रहे हैं। हालांकि, ब्याह-शादियों का सीजन होने से थोड़ी-बहुत मांग ज्वेलरी वालों की ओर से देखी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चढ़ते भाव के कारण भी घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। मालूम हो कि सोने की घरेलू मांग में भारी कमी के कारण ही पिछले महीने देश में सोने का आयात 90 फीसदी की खासी गिरावट के साथ महज दो टन रह गया था। वहीं, पिछले वर्ष जनवरी महीने में इसका आयात 18 टन का हुआ था।दिल्ली के एक ज्वेलर्स अवधेश अग्रवाल ने बताया कि सोने में आई भारी तेजी के कारण आम खरीददार ऊंचे भावों पर इसे खरीदने से परहेज कर रहा है। ब्याह-शादी करने वालों के परिजनों ने भी अपने बजट में कटौती करनी शुरू कर दी है। दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोना 435 रुपये उछल कर 14,675 रुपये प्रति दस ग्राम के नए शिखर को छू गया। जहां तक अंतरराष्ट्रीय बाजार का सवाल है, वहां सोना बुधवार को 911 डॉलर प्रति औंस पर खुला तथा निवेशकों की भारी खरीददारी के दम पर 15 डॉलर चढ़कर 926 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। 9 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 895 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 22 जनवरी को सोने का भाव 850 डॉलर प्रति औंस था, जबकि 30 जनवरी को यह बढ़कर 920 डॉलर प्रति औंस हो गया था। बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में चांदी का भाव भी 600 रुपये की तेजी के साथ 20,550 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंचा। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 13.10 डॉलर प्रति औंस पर खुला तथा खरीददारी बढ़ने से भाव 13.40 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा। सोने में निवेश के लिए इंतजार करेंमुंबई। बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज हुंडिया के मुताबिक सोना अपने उच्चतम रिकार्ड 14500 रुपये को पार कर गया है। सोने में निवेश के लिए लोगों को इंतजार करना हेागा। अप्रैल के बाद ही सोने के भाव में 13500 रुपए तक की गिरावट आ सकती है। जानकारों की मानें तो अगले तीन महीने तक सोने का भाव आसमान छूता रहेगा। अप्रैल के बाद ही सोने में निवेश का अच्छा समय होगा। क्यांेकि सोने के भाव गिरकर 13000 का आसपास पहुचने की पूरी उम्मीद है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: