कुल पेज दृश्य

10 फ़रवरी 2009

दुनिया का कॉफी निर्यात थोड़ा बढ़ा, भारत में गिरा

साल 2008 के दौरान वैûिवक कॉफी निर्यात में इजाफा हुआ है। इंटरनेशनल कॉफी ऑर्गनाईजेशन के आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान करीब 9.662 करोड़ बोरी (एक बोरी में 60 किलो) कॉफी का निर्यात हुआ है। जबकि भारत से कॉफी निर्यात में इस दौरान करीब 4.30 फीसदी की गिरावट देखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान ब्राजील को छोड़कर दूसर देशों के निर्यात में गिरावट दर्ज हुई है। सबसे बड़े कॉफी निर्यातक ब्राजील को छोड़कर बाकी प्रमुख देशों वियतनाम, कंबोडिया, भारत और मैक्सिको का निर्यात पिछले साल से 40 फीसदी तक कम रहा। इस दौरान भारत से करीब 31,18,939 बोरी कॉफी का निर्यात हुआ है जो एक साल पहले के मुकाबले करीब 4.30 फीसदी कम है।वियतनाम से पिछले साल के दौरान करीब 1.6 करोड़ बोरी कॉफी का निर्यात हुआ। जिसमें करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि इस दौरान ब्राजील के निर्यात में करीब चार फीसदी का इजाफा होने से यह 2.92 करोड़ बोरी रहा आंकड़ों के मुताबिक साल 2008 के दौरान करीब 6.34 करोड़ बोरी अरेबिका कॉफी का निर्यात हुआ। जबकि 2007 के दौरानकरीब 6.24 करोड़ बोरी अरेबिका काफी का निर्यात हुआ था। वहीं पिछले साल रोबस्ता कॉफी का निर्यात करीब 3.32 करोड़ बोरी रहा। जबकि एक साल पहले करीब 3.4 करोड़ बोरी रोबस्ता कॉफी का निर्यात हुआ था। आईसीओ की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2008-09 के दौरान वैश्विक स्तर पर करीब 13.42 करोड़ बोरी कॉफी का उत्पादन हुआ जो एक साल पहले के मुकाबले करीब 15.45 फीसदी ज्यादा है।भारत के चाय उत्पादन और निर्यात में इजाफानई दिल्ली। साल 2008 के दौरान चाय उत्पादन में करीब चार फीसदी का इजाफा होने से यह 98.1 करोड़ किलो हो गया। वहीं निर्यात करीब दस फीसदी बढ़कर 19.603 करोड़ किलो रहा। केन्या जैसे प्रमुख उत्पादक देश में चाय उत्पादन घटने की वजह से वैश्विक बाजारों में चाय की कीमतें तेज रही हैं। ऐसे में भारतीय चाय की निर्यात मांग बढ़ी है। भारतीय चाय बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल जनवरी से दिसंबर के दौरान करीब करीब 98.081 करोड़ किलो चाय का उत्पादन हुआ है जबकि एक साल पहले इसी अवधि के दौरान उत्पादन स्तर करीब 94.464 करोड़ किलो था। इस दौरान भारत से करीब 19.60 करोड़ किलो चाय का निर्यात हुआ है। जबकि साल 2007 के इसी आवधि के दौरान करीब 17.87 करोड़ किलो चाय का निर्यात हुआ था। पिछले साल अकेले दिसंबर में करीब 2.051 करोड़ किलो चाय का निर्यात हुआ है। (Business Bhaskar)