कुल पेज दृश्य

06 फ़रवरी 2009

घरेलू बेस मेटल्स एलएमई के साथ तेजी के बाद गिरे

घरेलू बेस मेटल्स वायदा कारोबाद पर विदेशी बाजारों का असर ज्यादा देखा गया। एक दिन पहले लंदन मेटल्स एक्सचेंज में आई तेजी की वजह से गुरुवार को घरलू बेस मेटल्स वायदा कारोबार की शुरूआत में तेजी का रुख देख गया। लेकिन बाद में एलएमई में आई गिरावट की वजह से घरलू बाजारों में बढ़त को ब्रेक लग गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दोपहर के कारोबार के दौरान अप्रैल कॉपर वायदा में करीब 0.75 फीसदी की तेजी रही। लेकिन देर शाम में गिरावट आने से यह महज 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 168.10 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करते देखा गया। वहीं फरवरी वायदा देर शाम महज 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 171.30 रुपये प्रति किलो पर कारोबार किया। कारोबारियों के मुताबिक लंदन मेटल एक्सचेंज में एक दिन पहले कॉपर में तेजी रही। लेकिन गुरुवार के कारोबार के दौरान वहां आई गिरावट की वजह से घरलू तेजी को ब्रेक लग गया। इस दौरान लंदन मेटल एक्सचेंज में थ्रीमंथ कॉपर वायदा करीब 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 3,405 डॉलर प्रति टन पर कारोबार करते देखा गया। एक दिन पहले यहां कॉपर करीब 51 डॉलर की बढ़त के साथ 3,424 डॉलर प्रति टन पर कारोबार किया था। चीन में सरकार द्वारा कॉपर खरीद की योजना से जुड़ी खबरों के आने से कॉपर में सटोरियों की सक्रियता बढ़ी थी। हालांकि इस दौरान एमसीएक्स जिंक में भारी गिरावट का रुख रहा। एमसीएक्स जिंक अप्रैल वायदा करीब 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 58.45 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता देखा गया। कारोबार की शुरुआत में इसमें करीब 0.87 फीसदी की तेजी रही। इस दौरान निकिल वायदा में भी गिरावट का रुख रहा। एमसीएक्स में फरवरी निकिल वायदा करीब आधे फीसदी की गिरावट के साथ 569 रुपये प्रति किलो पर कारोबार किया। जबकि शुरूआती कारोबार के दौरान इसमें करीब 0.61 फीसदी की तेजी रही। एक दिन पहले लंदन मेटल एक्सचेंज में निकिल वायदा में करीब 195 डॉलर की बढ़त होने से यह 11,800 डॉलर प्रति टन पर कारोबार किया था। कंपनियों द्वारा उत्पादन में कटौती और स्टॉक घटने की संभावना से भाव बढ़े थे।एमसीएक्स पर लेड वायदा में मिलाजुला रुझान देखा गया। लेड अप्रैल वायदा जहां 3.57 फीसदी की मजूबती के साथ 60.90 रुपये प्रति किलो पर कारोबार किया। वहीं अप्रैल और फरवरी लेड वायदा में गिरावट का रुख रहा। हालांकि अल्यूमिनीयम में शुरूआती तेजी देर शाम तक बरकरार रही। एमसीएक्स में फरवरी अल्यूमिनीयम वायदा 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 69.40 रुपये किलो पर कारोबार करता देखा गया। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: