कुल पेज दृश्य

10 फ़रवरी 2009

अनिश्चिता के दौर में निवेशकों को भाया गोल्ड

वैश्विक आर्थिक मंदी से लेकर गिरते शेयर बाजारों के बीच सोने में निवेश को काफी पसंद किया जा रहा है। इक्विटी बाजारों में एक वर्ष से भी अधिक समय से लगातार गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में लोग अपने अतिरिक्त धन के सुरक्षित निवेश के लिए सोने को तरजीह दे रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जब तब आर्थिक अस्थिरता जारी रहेगी, सोना में तेजी का दौर जारी रहेगा। मंदी के बादल गहराने के बाद से कम और अधिक जोखिम उठाने वाले निवेशक सोने में धन लगाने को पहली प्राथमिकता दे रहे हैं। ब्याज दरों के घटने और प्रॉपर्टी की कीमतों में कमी होने के बाद रियल एस्टेट में निवेश को लेकर भी रुचि बढ़ी है। कुछ निवेशक यह दलील दे सकते हैं कि बाजार में गिरावट के समय में वैल्यू स्टॉक में निवेश अच्छा हो सकता है। राहत पैकेज और अन्य प्रयासों से अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने की उम्मीद है। लेकिन पूरे यूरोप में बैंकिंग संकट के चलते शेयर बाजार में निवेश को लेकर अभी सावधानी बरतने की जरूरत है। इस वर्ष दुनिया भर में कीमती धातुओं में निवेशकों का विश्वास बढ़ने की उम्मीद है। सरकारी बॉन्ड और सोना परंपरागत रुप से सुरक्षित एसेट्स माने जाते रहे हैं। ऐसे समय में जब पूरी दुनिया में निवेश के अन्य वर्गों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है, सोना पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन का एक अच्छा विकल्प बनकर उभरा है। यह मुद्रास्फीति और राजनीतिक संकट जैसी स्थितियों के खिलाफ भी ढाल का काम करता है। सोने के दामों में काफी तेजी आने के बावजूद इसकी मांग में कमी नहीं हुई है। लोग इस कीमती धातु में अपना निवेशक बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। चांदी के दामों में भी पिछले कुछ समय में काफी अस्थिरता देखी गई है। सोने में सिक्कों, बार और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के जरिए निवेश किया जा सकता है। जानकारों का यह भी कहना है कि सोने के उत्पादन और खनन से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश का भी यह एक अच्छा मौका है लेकिन इसके साथ जोखिम भी जुड़ा हुआ है। गहनों के तौर पर सोने को खरीदना भले ही विवाह या त्यौहार के मौके पर अच्छा माना जाता है लेकिन यह निवेश के लिहाज से बेहतर नहीं है क्योंकि अगर आप इसे बेचने जाएंगे तो इसके दाम में लगभग 30 फीसदी तक की कटौती हो सकती है। बैंकों या अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों से सोने के सिक्के या बार खरीदना बेहतर रहता है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: