कुल पेज दृश्य

05 फ़रवरी 2009

ऑयलसीड के रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद

नई दिल्ली : बुआई क्षेत्र में बढ़ोतरी की वजह से देश में इस साल रिकॉर्ड ऑयलसीड का उत्पादन हो सकता है। ऑयलसीड उत्पादन पिछले साल के 2.88 करोड़ टन के स्तर को पार करता दिख रहा है। हालांकि, गेहूं उत्पादन पर इस बार कुछ असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस साल गेहूं का उत्पादन पिछले साल के 7.84 करोड़ टन के स्तर के आसपास ही रहेगा। कृषि आयुक्त एन बी सिंह के मुताबिक, 'हमें इस साल ऑयलसीड के रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद है। रबी और खरीफ के दोनों सीजन में ऑयलसीड का बुआई इलाका करीब 15 लाख हेक्टेयर बढ़ा है।' हालांकि, गेहूं के उत्पादन के बारे में सिंह कहते हैं, 'अगर हम गेहूं उत्पादन में पिछले साल का स्तर प्राप्त कर जाते हैं तो यह खुशी की बात होगी।' इससे पहले कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा था कि देश में इस साल विभिन्न खाद्यान्नों का उत्पादन पिछले साल के रिकॉर्ड स्तर 23.06 करोड़ टन को पार कर जाएगा। इन खाद्यान्नों में गेहूं, चावल, मोटे अनाज और दाल शामिल हैं। इस साल गेहूं का बुआई क्षेत्र 275.5 लाख हेक्टेयर रहा है जबकि पिछले साल यह 273.63 लाख हेक्टेयर रहा था। सिंह ने इस बात से इनकार किया कि गर्मी के बढ़ने से फसलों पर किसी तरह का संकट है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगले दो हफ्ते काफी अहम होंगे। सिंह के मुताबिक, 'फसलें बढ़िया हैं। इस वक्त किसी तरह की चिंता नहीं दिखाई दे रही है। लेकिन अगले दो हफ्ते काफी महत्वपूर्ण होंगे।' (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: