कुल पेज दृश्य

19 फ़रवरी 2009

गोल्ड ने 15,750 रुपए का नया रिकॉर्ड बनाया

नई दिल्ली: गोल्ड ने आज लगातार तीसरे दिन ऊंचाई का रिकॉर्ड तोड़ा। राजधानी में आज सोना 15,750 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंचा। ग्लोबल इकॉनमी को लेकर आशंकाओं के बीच गोल्ड को लोग निवेश का सुरक्षित जरिया मान रहे हैं। स्टॉक्स के साथ ही विदेशी मुद्रा बाजार और दूसरे फाइनांशियल मार्केट में इस समय तेज गिरावट का दौर चल रहा है। इसलिए सदाबहार सोने की मांग देसी बाजार में तेजी से बढ़ गई है। विदेशी बाजार में भी सोना इस समय सात महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर है। फ्यूचर मार्केट में भी सोने की छलांग जारी है। मल्टि कमॉडिटी एक्सचेंज में सोने का फ्यूचर भाव 15,606 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने का एमसीएक्स में ये अब तक का सबसे ऊंचा भाव है। अमेरिकी बाजार में भी सोना कल 975 डॉलर प्रति औस पर ट्रेड हुआ। दिल्ली की बात करें तो यहां सोना पिछले दो दिनों में 595 रुपए प्रति 10 ग्राम चढ़ गया था। आज उसमें 330 रुपए की और तेजी आई और ये 15,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। लेकिन इस तेजी से जो खुश नहीं हैं वो हैं सोना के खुदरा खरीदार। शादी के सीजन में सोना की तेजी की वजह से खरीदारों के चेहर मुर्झाए हुए हैं। एक ज्वेलर ने बताया कि कई लोग जेवर खरीदने का फैसला टाल रहे हैं। दरअसल उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि सोना इतनी तेजी से इतना महंगा हो जाएगा। भारत में हर साल 800 टन सोने की खपत होती है और दुनिया में सोने की कुल खपत का 20 परसेंट भारत में ही होता है। इसमें से 600 टन सोने की ज्वेलरी बन जाती है। ऑल इंडिया ज्वेलरी एंड जेम्स ट्रेड एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक मीनावाला का कहना है कि ज्वेलरी की खरीदारी में 15 से 20 परसेंट की कमी आई है। वहीं मेहरासंस ज्वेलर्स के देवेंद्र भारद्वाज का कहना है कि 15,000 का लेवल पार होने के बाद कई लोग ज्वेलरी बेचने के लिए भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्वेलरी के खरीदार तो अपना बजट घटा रहे हैं लेकिन इनवेस्टर्स गोल्ड क्वाइन जैसी खरीदारी के लिए आगे आ रहे हैं। उन्हें लगता है कि सोना 20,000 रुपए तक जा सकता है। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: