17 फ़रवरी 2009
गोल्ड का नया रिकॉर्ड: 15200 रु./ 10 ग्राम के लेवल पर
मुंबई : गोल्ड रोज़ नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। गोल्ड की स्पॉट कीमत 15 , 000 रुपये प्रति दस ग्राम को पार कर गई है। दोपहर 12 बजे के बाद गोल्ड स्पॉट 15 , 200 रुपये पर देखा गया। वहीं , सुबह मल्टी - कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर्स 14,990 रुपये प्रति दस ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट्स से संकेत लेते हुए गोल्ड इस लेवल पर पहुंचा है। सुबह 10 बजकर 3 मिनट पर एमसीएक्स पर गोल्ड 1.48 परसेंट चढ़कर 14,924 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। जल्द आ रही है गोल्ड सेविंग स्कीम ये भी पढ़ें..एक साल में गोल्ड ने दिया 25% रिटर्न गोल्ड के इस लेवल पर पहुंचने के कई कारण हैं। कमज़ोर रुपये और शेयर बाज़ार में नेगेटिव रुझान को देखते हुए , गोल्ड में अच्छी खरीदारी आ रही है। हालांकि , अंतरिम बजट में इस पीली धातु यानी गोल्ड के लिए कोई अच्छी खबर नहीं थी इसलिए शेयर बाज़ार की तरह बुलियन मार्केट पर कोई नेगेटिव असर नहीं पड़ा। जियोजीत कमोडिटी - ट्रेड के सीनियर एनालिस्ट आनंद जेम्स का मानना है कि " कैपिटल मार्केट का धड़ाम से गिरना गोल्ड के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। क्योंकि बाज़ार में कमजो़र सेंटीमेंट और कमज़ोर होते रुपये से गोल्ड में खरीदारी का इंटरेस्ट बढ़ा है। इसके अलावा , अगर चुनावों से पहले रेट कट होते हैं तो गोल्ड में और इनवेस्टमेंट देखी जा सकती है। '' आखिरकार , इनमेस्टर्स गोल्ड को एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में देख रहे हैं। 11 नवंबर , 08 से गोल्ड फ्यूचर्स में 27.9 परसेंट की बढ़त देखी गई है। जबकि बीएसई के सेंसेक्स की बात करें तो इससे 5.42 परसेंट का नेगेटिव रिटर्न दिया है। एनालिस्ट्स का मानना है कि बड़े इनवेस्टर्स और हेज फंड्स बाकी इंस्ट्रूमेंट्स से इनवेस्टमेंट हटा कर फंड्स को गोल्ड की तरफ डायवर्ट कर रहे हैं। इसका कारण ग्लोबल मंदी के और गहराने की आशंका है। पिछले तीन महीनों में दुनिया के टॉप फाइव गोल्ड ईटीएफ (ETFs) ने अपने गोल्ड रिज़र्व्स को 108 टन से बढ़ाया है। इस दौरान इन पांच ईटीएफ्स की टोटल होल्डिंग्स 972 टन से बढ़कर 1,080 टन हो गई है। (ET Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें