कुल पेज दृश्य

03 फ़रवरी 2015

सरकार आम बजट में सोने पर आयात षुल्क में कर सकती है कटौती


आर एस राणा
नई दिल्ली। सोने की बढ़ती समगलिंग को रोकने के लिए केंद्र सरकार सोने पर आयात षुल्क में 5 फीसदी की कटौती कर सकती है। सोना आयात पर इस समय 80ः20 फीसदी की स्कीम तो लागू है ही साथ ही केंद्र सरकार ने आयात पर 10 फीसदी आयात षुल्क भी लगा रखा है।
वित मंत्रालय के एक वरिश्ठ अधिकारी ने बताया कि ज्वैलर एसोसिएषनों ने सोने के पर आयात पर षुल्क को घटाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि आम बजट 2015-16 में सोने के आयात पर षुल्क को 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किए जाने की संभावना है। ऑल इंडिया जैम्स एंड ज्वैलरी फैडरेषन के एक वरिश्ठ अधिकारी ने बताया कि हमनें सरकार से सोने के आयात पर षुल्क को 10 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अगर सोने के आयात पर षुल्क को घटाकर 2 फीसदी कर दिया जायेगा, तो सोने का आयात एक नंम्बर से होगा, जिससे सरकार को राजस्व भी ज्यादा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि हमनें वित मंत्रालय के साथ ही वाणिज्य मंत्रालय को भी इस बारे में लिखा है। सोने के आयात पर षुल्क ज्यादा होने के कारण ही इसकी समगलिंग में इजाफा हुआ है। इससे सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।
ऑल इंडिया सराफा डीलर्स एसोसिएषन के उपाध्यक्ष एस के जैन ने बताया कि आयात षुल्क ज्यादा होने के कारण ही समगलरों के लिए चोरी-छिपे सोने का आयात करना फायदा का सौदा साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमने भी वित मंत्रालय को पत्र लिखकर सोने के आयात पर षुल्क को घटाकर 2 फीसदी करने की मांग की है। सूत्रों के अनुसार दिसंबर महीने में सोने का आयात घटकर 39 टन का ही हुआ है जबकि नवंबर महीने में इसका आयात 151 टन का हुआ था।..........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: