आर एस राणा
नई दिल्ली। विष्व बाजार में गेहूं के दाम कम होने के कारण अप्रैल में आने वाली गेहूं की नई फसल के समय भी निर्यात पड़ते लगने की संभावना नहीं है। केंद्रीय पूल में पहली जनवरी को 251.13 लाख टन गेहूं का स्टॉक बचा हुआ है तथा अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद षुरू हो जायेगी। ऐसे में आगामी रबी विपणन सीजन 2015-16 में केंद्र सरकार गेहूं की सरकारी खरीद में भी कटौती कर सकती है।
बंगलुरू स्थित गेहूं की निर्यातक फर्म के एक अधिकारी ने बताया कि विष्व बाजार में आस्ट्ेलियन गेहूं का दाम 247 डॉलर और अमेरिकी गेहूं का 233 डॉलर प्रति टन है। भारतीय गेहूं का भाव 260-270 डॉलर है। विष्व बाजार में गेहूं का स्टॉक ज्यादा है तथा आगामी महीनों में कनाडा, अर्जेटीना और अमेरिका में गेहूं की नई फसल आयेगी। अप्रैल महीने में हमारी घरेलू फसल आ जायेगी तथा केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2015-16 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1,450 रूपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। बंदरगाह पहुंच इसके दाम करीब 2,000 रूपये प्रति क्विंटल बैठेंगे, ऐसे में गेहूं के निर्यात पड़ते लगने की संभावना कम ही है।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिश्ट अधिकारी ने बताया कि 13 फरवरी को गेहूं के प्रमुख उत्पादक राज्यों के सचिवों की बैठक बुलाई है जिसमें गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेष और राजस्थान की राज्य सरकारों ने पिछले साल किसानों को गेहूं की खरीद पर बोनस दिया था, जबकि नए सीजन के लिए इन राज्यों ने अभी तक बोनस देने की घोशणा नहीं की है। नए विपणन सीजन के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखा है कि जो राज्य बोनस देंगे, उन राज्यों को पीडीएस व अन्य कल्याणकारी स्कीमों में आंवटन होने वाले अनाज के अलावा जो बकाया स्टॉक बचेगा, उस पर आने वाले खर्च का वहन स्वयं करना होगा। चालू रबी विपणन सीजन में सरकार खरीद पिछले साल से कम होने की संभावना है। विपणन सीजन 2014-15 में केंद्र सरकार ने 280 लाख टन गेहूं की खरीद की थी तथा गत विपणन सीजन में गेहूं का एमएसपी 1,400 रूपये प्रति क्विंटल था।
केंद्रीय पल में पहली जनवरी को 251.13 लाख टन गेहूं का स्टॉक बचा हुआ है जोकि पहली जनवरी के तय मानकों (बफ्र स्टॉक) 108 लाख टन से ज्यादा है । फरवरी-मार्च में करीब 40-45 लाख टन गेहूं की खपत होगी। इसलिए नई फसल के समय करीब 200 लाख टन गेहूं का स्टॉक बचेगा। ऐसे में सरकारी खरीद 250 लाख टन की भी होती है तो कुल स्टॉक 450 लाख टन से ज्यादा हो जायेगा। वैसे चालू रबी में गेहूं का रिकार्ड उत्पादन होने का अनुमान है।.......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें