2 दिनों में कच्चे तेल में करीब 11 फीसदी का उछाल आ चुका है और ब्रेंट क्रूड 55 डॉलर प्रति बैरल और नायमेक्स क्रूड 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है। निवेशकों की शॉर्ट पोजीशन बंद करने से कच्चे तेल को सहारा मिला है। हालांकि एमेरिका में क्रूड भंडार अब भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। कंज्यूमर खर्च, मैन्युफैक्चरिंग के निराशाजनक आंकड़ों के बावजूद कच्चे तेल में तेजी देखी गई है। अमेरिका की एक रिफाइनरी में हड़ताल से सप्लाई में बढ़त आ रही है।
प्लैट्स की एशिया एडिटोरियल डायरेक्टर वंदना हरि का कहना है कि पिछले 1-2 दिनों में बाजार के सेंटीमेंट में बदलाव आया है। बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है और शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते आए आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में तेल के उत्पादन में लगी रिग्स में से 94 रिग कम हो गई है। इसके चलते ट्रेडर्स को लगा कि कच्चे तेल में शॉर्ट कवरिंग कर रहे हैं। हालांकि फंडामेंटल नजरिए से देखें तो ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।
अगर कच्चे तेल के दाम 70-80 डॉलर से ऊपर जाते हैं तो भारत समेत कई देशों को नुकसान हो सकता है। हालांकि इसकी संभावनाएं कम लग रही है क्योंकि मांग बढ़ने के बावजूद कच्चे तेल की सप्लाई ज्यादा चल रही है। इस साल तेल की ओवरसप्लाई है लेकिन 2016 तक आते आते कच्चे तेल की कमी से कीमतों में बढ़त हो सकती है। कच्चे तेल के दामों में
कच्चे तेल में तेजी कायम है। पिछले दो दिनों में करीब 11 फीसदी बढ़ने के बाद कच्चा तेल आज करीब 2 फीसदी बढ़ा है। अमेरिका में ऑपरेशनल रिग्स की संख्या में तेज गिरावट के बाद से कच्चे तेल में तेजी है। मेटल्स में कॉपर में करीब 2 फीसदी की बढ़त है। एलएमई में कॉपर के दाम बढ़ने से एमसीएक्स पर भी कॉपर के दाम बढ़े हैं। एग्री कमोडिटीज में ग्वार सीड और ग्वार गम में तेज बढ़त है। दरअसल, कच्चे तेल की तेजी से ग्वार की डिमांड बढ़ने की संभावना है जिससे ग्वार में तेजी है। हालांकि, धनिया में तेज गिरावट देखने को मिल रही है।
डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के बावजूद सोने की शुरुआती गिरावट खत्म हो गई है। इसमें फिर से बढ़त पर कारोबार हो रहा है। कॉमैक्स पर ये 1280 डॉलर के पार चला गया है। घरेलू बाजार में भी 0.5 फीसदी की तेजी है। एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा की इस हफ्ते एक्सपायरू है। वहीं चांदी में 2 फीसदी की जोरदार तेजी आई है। एमसीएक्स पर इसका दाम 38,000 रुपये के पार चला गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर घरेलू कारोबार पर पड़ा है।
रेलिगेयर कमोडिटीज के मुताबिक इन्ट्राडे के लिए सोने के अप्रैल वायदा में 27,700 रुपये पर खरीदारी करें। लक्ष्य 27,950 रुपये का मिल सकता है। इस सौदे में आपको 27,580 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। वहीं चांदी में 38,550 रुपये पर खरीदारी की सलाह है। लक्ष्य 39,250 रुपये का मिल सकता है। इस सौदे में आपको 38,100 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना होगा।
सोनाः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) खरीदें 27700 रुपये लक्ष्य 27950 रुपये स्टॉपलॉस 27580
चांदीः एमसीएक्स (मार्च वायदा) खरीदें 38550 रुपये लक्ष्य 39250 रुपये स्टॉपलॉस 38100 रुपये (hindimoneycantrol.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें