कुल पेज दृश्य

09 फ़रवरी 2015

जनवरी में कॉफी निर्यात 27 फीसदी घटा

वैश्विक कीमतों में उतार-चढ़ाव और पुरानी फसल की कमजोर आपूर्ति के कारण कॉफी निर्यात जनवरी में करीब 27 फीसदी घटकर 18,475 टन रह गया। कॉफी बोर्ड के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत ने पिछले वर्ष के समान महीने में 25,355 टन कॉफी का निर्यात किया था।
कॉफी बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हमारे व्यापारी सतर्कता का रुख अपना कर रहे हैं, क्योंकि दुनिया के शीर्ष कॉफी उत्पादक देश ब्राजील में उत्पादन चिंताओं के कारण विगत दो महीनों में वैश्विक कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। अधिकारी ने कहा कि घरेलू बाजार में पुरानी फसल की आपूर्ति खत्म होती जा रही है और किसान नई फसल की बिक्री नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वे कीमतों में गिरावट के रुख से चिंतित हैं। अधिकारी ने कहा कि कॉफी के अरेबिका किस्म की कटाई समाप्त हो चुकी है और रोबस्टा की कटाई जारी है। किसान बाजार में अपनी नई फसल को बेचने के लिए अच्छी कीमत का इंतजार कर रहे हैं। (business Standerd)

कोई टिप्पणी नहीं: