नई दिल्ली। विश्व में काली मिर्च के सबसे ब़डे उत्पादक देश वियतनाम में उत्पादन के ताजा अनुमान से वैश्विक बाजार में तेजी का दौर थम गया है। इस सीजन में वियतनाम में उत्पादन बढ़कर 1,35,000 टन से 1,40,000 टन पर पहुंच सकता है जबकि पहले 1 लाख से 1.10 लाख टन काली मिर्च के उत्पादन का अनुमान था।
ये अनुमान नए इलाकों में उत्पादन में तेज बढ़ोतरी पर आधारित हैं। वियतनाम की रिपोर्ट के मुताबिक> गियालई और क्वांगत्री जिले के कुछ नए इलाकों में इसकी बुआई हुई थी और वहां 50,000 टन से ज्यादा काली मिर्च का उत्पादन हो सकता है। पहले यहां सिर्फ 28,000 टन काली मिर्च के उत्पादन का अनुमान था। ऎसे में वियतनाम से खास तौर से एएसटीए किस्म की काली मिर्च की आपूर्ति ज्यादा होगी। अब वियतनाम के कारोबारी काली मिर्च की पेशकश कम कीमत यानी 6750 डॉलर प्रति टन पर कर रहे हैं, जो एक महीने पहले करीब 7200 डॉलर प्रति टन थी।
इस सीजन में वियतनाम में फसलों की कटाई इंडोनेशिया के बाद होगी, जहां 20,000 टन काली मिर्च उत्पादन का अनुमान है। इंडोनेशिया में जून में कटाई की शुरूआत होगी। इस बीच, इंडोनेशिया ने एएसटीए किस्म की कीमतें 7500 डॉलर प्रति टन से घटाकर 7350 डॉलर कर दी हैं जबकि ब्राजील 7100 डॉलर प्रति टन के भाव पर काली मिर्च की पेशकश कर रहा है। (Khas Khabar)
20 अप्रैल 2012
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें