हाल के वर्षों में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में पूंजी निवेश में निरंतर वृद्धि देखी गयी है। यह वर्ष 2004-05 के 13.5 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2010-11 में 20.1 प्रतिशत हो गया। कृषि क्षेत्र को एक टिकाऊ व्यवसाय बनाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा उठाये गये विभिन्न कदमों के फलस्वरूप यह संभव हुआ है।
सार्वजनिक क्षेत्र के निवेश में सिंचाई, कमान क्षेत्र विकास, भूमि सुधार, वनरोपण और राजकीय फार्मों का विकास शामिल हैं। निजी क्षेत्र के निवेश में भूमि सुधार सहित निर्माण संबंधी गतिविधियां, गैर आवासीय भवनों, फार्म हाऊसों, कुओं और अन्य सिंचाई सुविधाओं का निर्माण शामिल है।
देश के सकल घरेलू उत्पाद के सापेक्ष सकल पूंजी निर्माण के रूप में पूंजी निवेश को मापा जाता है।
कृषि और सहकारिता विभाग की ओर से वर्ष 2011-12 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2010-11 में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों का सकल पूंजी निर्माण 1,42,254 करोड़ रुपये था, जो वर्ष 2004-05 में 76,096 करोड़ रुपये था। (PIB)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें