नई दिल्ली : महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा कानून को प्रभावी ढंग से अमल में लाने के लिए खाद्य मंत्रालय देश भर में खाद्यान्नों की आसान आवाजाही की योजना पर काम कर रहा है।
खाद्य मंत्री के वी थॉमस ने बताया, देश के विभिन्न भागों में खाद्यान्नों की आसान आवाजाही के लिए योजना तैयार करने के संबंध में भारतीय खाद्य निगम, फसीआई और रेलवे के साथ गई बैठकें की गई हैं। ै उन्होंने कहा कि एफसीआई और रेलवे को खाद्य एवं सावर्जनिक वितरण विभाग द्वारा ऐसी योजना को तैयार करने के लिए प्रासंगिक सुझाव देने को कहा गया है।
एफसीआई को देश भर में खाद्यान्नों और अन्य खाद्य सामग्रियों के भंडारण, आवाजाही, परिवहन, वितरण और बिक्री करने की जिम्मेवारी है। मंत्री ने कहा कि एक बार सुझाव प्राप्त हो जाने के बाद सावर्जनिक वितरण विभाग राष्ट्रीय खाद्यान्न आवाजाही योजना को अंतिम रूप देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें