प्राकृतिक रबर उत्पादक देशों के संगठन (एएनआरपीसी) ने साल 2012 में प्राकृतिक रबर की आपूर्ति के अनुमान में कटौती कर दी है। एएनआरपीसी के ताजा अनुमान के मुताबिक, इस साल 104.2 लाख टन रबर की आपूर्ति होगी जबकि एक महीने पहले 105.2 लाख टन रबर की आपूर्ति का अनुमान व्यक्त किया गया था। आपूर्ति के संशोधित अनुमान पर नजर डालें तो साल 2011 के मुकाबले आपूर्ति में महज 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी होगी जबकि पहले आपूर्ति में 2.6 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान था।
जनवरी 2012 में एएनआरपीसी के सदस्य देशों में प्राकृतिक रबर का कुल उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 12.8 फीसदी घट गया। जनवरी के मध्य में कीमतों में तीव्र बढ़ोतरी के बावजूद इस अवधि में थाईलैंड में उत्पादन घटकर 2.91 लाख टन रह गया, जो जनवरी 2011 में 3.85 लाख टन रहा था। इसी तरह इंडोनेशिया में जनवरी 2011 के 2.47 लाख टन के मुकाबले उत्पादन 2.39 लाख टन रह गया। इस अवधि में मलयेशिया में 85,000 टन रबर का उत्पादन हुआ जबकि जनवरी 2011 में 1,08,700 टन रबर का उत्पादन हुआ था। उत्पादन में गिरावट की मुख्य वजह चीन से मांग में कमी रही। हालांकि भारत और वियतनाम में इस दौरान उत्पादन में मामूली बढ़ोतरी हुई। मलयेशिया में 14 फरवरी से करीब एक महीने तक हुई असमय बारिश के चलते रबर उत्पादन में अवरोध उत्पन्न हुआ। चीन में रबर के प्रमुख उत्पादक इलाके हैनियन क्षेत्र में मार्च के दौरान काफी बारिश हुई, जिसकी वजह से रबर के पेड़ के बीमारी से ग्रसित होने की संभावना है। अब आशंका है कि इस साल की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में कुल आपूर्ति में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 5.1 फीसदी की गिरावट आ सकती है। इस अवधि में 22.29 लाख टन रबर की आपूर्ति होगी जबकि पिछले साल की समान अवधि में 23.48 लाख टन रबर की आपूर्ति हुई थी।
जनवरी-मार्च के दौरान थाईलैंड में उत्पादन में 12.6 फीसदी घटने की संभावना है जबकि मलयेशिया में 14.4 फीसदी। इंडोनेशिया में उत्पादन स्थिर रहने का अनुमान है जबकि चीन, भारत और वियतनाम का प्रदर्शन बेहतर रहने की संभावना है। चीन में 23,000 टन (+44.7 फीसदी) रबर उत्पादन का अनुमान है जबकि वियतनाम में 1.41 लाख टन (+25.9 फीसदी)। (BS Hindi)
03 अप्रैल 2012
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें