चालू फसल वर्ष (2011-12) के दौरान देश में खाद्यान्न का उत्पादन बढ़कर रिकॉर्ड 25.25 करोड़ टन तक पहुंचने का अनुमान है जो दूसरे आरंभिक अनुमान 25.04 करोड़ टन से ज्यादा है। हालांकि दलहन और तिलहन का उत्पादन तीसरे आरंभिक अनुमान में दूसरे अनुमान के मुकाबले कम रह सकता है।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार गेहूं और चावल का उत्पादन बढऩे से 2011-12 में देश में खाद्यान्न का कुल उत्पादन 25.25 करोड़ टन के रिकॉर्ड पर पहुंचने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि गेहूं का उत्पादन दूसरे आरंभिक अनुमान 883.1 लाख टन से बढ़कर तीसरे अनुमान में 900 लाख टन होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि तीसरे आरंभिक अनुमान की घोषणा आगामी सप्ताह में होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि तीसरे आरंभिक अनुमान में दलहन और तिलहनों का उत्पादन दूसरे आरंभिक अनुमान के मुकाबले घटेगा।
दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार 2011-12 में दलहन का उत्पादन अनुमान 172.8 लाख टन होने का था जबकि तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार दलहन उत्पादन घटकर 170.2 लाख टन ही होने का अनुमान है। इसी तरह से तिलहन उत्पादन दूसरे आरंभिक अनुमान 305.29 लाख टन से घटकर 300 लाख टन होने का अनुमान है। (Business Bhaskar....R S Rana)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें