नई दिल्ली: देश में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में सकल पूंजी निर्माण (जीसीएफ)2004-05 के मुकाबले 2010-11 में 87 प्रतिशत बढ़कर 1,42,254 करोड़ रुपए रहा। सरकारी बयान के अनुसार,‘कृषि एवं सहकारिता विभाग की 2011-12 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में जीसीएफ 2010-11 में 1,42,254 करोड़ रुपए रहा।’
बयान के अनुसार हाल के साल में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में पूंजी निवेश में वृद्धि की प्रवृत्ति है। यह इस तथ्य से पता चलता है कि 2004-05 में यह सकल घरेलू उत्पाद का 13.5 प्रतिशत था जो 2010-11 में बढ़कर 20.1 प्रतिशत हो गया। बयान में कहा गया है,‘कृषि को सतत पेशा बनाने के लिए सरकार की पहल से यह वृद्धि संभव हो पाई है।’ (punjab kesri)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें