कुल पेज दृश्य

02 फ़रवरी 2009

सोना जल्द हजार डॉलर प्रति औंस के पार

मुंबई : सोने में निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी के चलते पिछले हफ्ते इस कीमती धातु के भाव में 4.6 फीसदी का उछाल आया। इसके साथ ही सोना पिछले तीन महीने की अधिकतम ऊंचाई 930 डॉलर प्रति औंस के भाव पर पहुंच गया। शुक्रवार को सोना 926 डॉलर के भाव पर बंद हुआ। भारतीय वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में इसका फरवरी कान्ट्रैक्ट 4.47 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14,146 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया। आनंद राठी कमोडिटीज के विश्लेषक सुबोध गुप्ता ने कहा, 'यूरोप में आर्थिक अनिश्चितता और मजबूत डॉलर के चलते सोना आकर्षक और सुरक्षित निवेश के रूप में उभरकर सामने आ रहा है।' उनका मानना है कि अगले महीने सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,050 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू सकता है। यूरोप और अमेरिका में खराब आर्थिक स्थिति के चलते लोग सोने में पैसा लगा रहे हैं। गुप्ता ने कहा, 'लोगों का कागजी मुद्रा में विश्वास कम हो रहा है और वे सोना को सबसे सुरक्षित निवेश मान रहे हैं।' गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में भी सोने की मांग बढ़ी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूजीसी द्वारा लॉन्च ईटीएफ और बार्कलेज गोल्ड ट्रस्ट फंड के पास सोने की मात्रा बढ़कर 1079.8 टन हो गई है। इसमें से तो 70 टन सोना तो पिछले दो सप्ताह में ही बढ़ा है। भारत के हाजिर बाजार में सोना नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। मुंबई में 14,280 रुपए पर क्लोजिंग से पहले सोना पिछले सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 14,715 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। कोलकाता में सोने की कीमत 14,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रही है। विश्लेषकों के अनुसार, सोने की भारतीय कीमत अगस्त 2008 के रिकॉर्ड को पार कर गई है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि तब से लेकर अब तक रुपए में 11 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपए का भाव 48.9 है। सोने के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद लोग यहां इसकी बिकवाली भी कर रहे हैं। (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: