कुल पेज दृश्य

13 जनवरी 2009

एफसीआई का गेहूं आने पर भी भाव तेज

भारतीय खाद्य निगम से गेहूं की फ्लोर मिलों को बिक्री शुरू होने के बावजूद भाव पर अंकुश नहीं लग रहा है। 82 लाख टन के आवश्यक बफर स्टॉक के विरुद्ध एफसीआई के गोदामों में दोगुना गेहूं होने के बावजूद भाव बढ़ रहे हैं। गेहूं की आवक घटने और फ्लोर मिलों की मांग बढ़ने से दिल्ली बाजार में भाव 30 से 40 रुपये बढ़कर 1170 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। दरअसल एफसीआई हर राज्य में निर्धारित मात्रा में ही गेहूं निविदा के जरिये जारी कर रही है। हालांकि मिलें निविदा के लिए निर्धारित रिजर्व मूल्य के आसपास के स्तर पर ही खरीद रही हैं। यह सप्लाई फ्लोर मिलों की जरूरतों के मुकाबले अपर्याप्त है। दिल्ली के गेहूं व्यापारी कमलेश जैन के मुताबिक दिसंबर-जनवरी तक किसानों का माल आमतौर पर समाप्त हो जाता है। स्टॉकिस्टों के पास भी अब बकाया स्टॉक न के बराबर है। लेकिन पहली जनवरी को एफसीआई के गोदामों में करीब 182 लाख टन का स्टॉक बचा हुआ था। जो तय बफर 82 लाख टन के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है। ऐसे में नई फसल तक फ्लोर मिलों में गेहूं की आपूर्ति एफसीआई के गोदामों से ही होनी है। जनवरी महीने में एफसीआई ने दिल्ली की मिलों को 50 हजार टन गेहूं निविदा के तहत दिया है तथा इसमें से 80 प्रतिशत गेहूं का उठान भी हो चुका है। एफसीआई ने दिल्ली में गेहूं का न्यूनतम भाव 1027 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।मथुरा के गेहूं व्यापारी राजेंद्र प्रसाद बंसल ने बताया कि यूपी में गेहूं की आवक घटकर मात्र 500-700 क्विंटल की रह गई है। जबकि दिल्ली के साथ-साथ दक्षिण भारत की मांग बराबर निकल रही है। इसलिए जनवरी में राज्य की मंडियों में गेहूं के भावों में 50-60 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर भाव 1130-1150 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। बंगलुरू के गेहूं व्यापारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दक्षिण भारत के राज्यों में मिलों को एफसीआई द्वारा महीने में जो गेहूं दिया जा रहा है, वह अपर्याप्त है। उससे मिलों की 60-70 फीसदी मांग ही पूरी हो पा रही है। इसलिए मिलों को खुले बाजार से गेहूं की खरीद करनी पड़ रही है। उत्तर भारत के राज्यों में गेहूं की आवक घटने से दक्षिण के राज्यों में चालू महीने में गेहूं के भाव करीब 100-125 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ चुके हैं।बंगलुरू में गेहूं के भाव बढ़कर 1380 रुपये, हैदराबाद में 1350 रुपये, मुंबई में 1300 रुपये और गुजरात में 1220 रुपये प्रति क्विंटल मिल पहुंच हो गए। एफसीआई के गेहूं के न्यूनतम भाव बेंगलुरू में 1161 रुपये, हैदराबाद में 1136 रुपये, मुंबई में 1121 रुपये और गुजरात में 1078 रुपये प्रति क्विंटल हैं। चालू सीजन में रकबा बढ़ने और अनुकूल मौसम को देखते हुए गेहूं की पैदावार 784 लाख टन से ज्यादा होने के आसार हैं। ऐसे में भारतीय खाद्य निगम को नई फसल के समय गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पिछले वर्ष से भी ज्यादा की खरीद करनी पड़ सकती है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: