कुल पेज दृश्य

13 जनवरी 2009

कॉपर खरीद योजना रद्द की चीनी सरकार ने

शंघाई। चीन ने स्टॉक बनाने के लिए कॉपर खरीद योजना को स्थगित कर दिया है। घरलू बाजार में उत्पादकों को राहत देने के लिए सरकार ने पिछले महीने कॉपर खरीदने की घोषणा की थी। कॉपर का भंडारण जोखिम भरा हो सकता है। इसके दामों में और गिरावट आ सकती है। इसीलिए सरकार ने कॉपर खरीद से हाथ खींच लिया। चीन द्वारा कॉपर खरीद योजना की घोषणा के बाद चालू साल के दौरान लंदन मेटल एक्सचेंज और शंघाई में कॉपर की कीमतों में बढ़त देखी गई थी। लेकिन अपने पूर्व फैसले को निरस्त करने से कॉपर की कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है। इस दौरान एलएमई में कॉपर की कीमतों में करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट आने से यह 3350 डॉलर प्रति टन रहा।चालू वित्त वर्ष के दौरान वैव्श्रिक स्तर पर जारी आर्थिक मंदी की वजह से खपत वाले क्षेत्रों में कॉपर की मांग में कमी आई है। इस वजह से जुलाई के बाद से विदेशी बाजारों में कॉपर की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। जबकि खपत वाले उद्योगों की मांग में सुधार नहीं होती है, तबतक कॉपर की कीमतों वास्तविक सुधार की गुंजाईश काफी कम है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: