कुल पेज दृश्य

2107180

29 जनवरी 2009

गोल्ड पार कर सकता है 15000/10 ग्राम का लेवल

मुंबई: पीला मेटल यानी गोल्ड आपकी पहुंच से बाहर हो सकता है, लेकिन निवेश के लिहाज अगले कुछ दिनों में सबसे बेहतर ऑप्शन के रूप में सामने आएगा। एनालिस्ट्स का मानना है कि इसी हफ्ते फ्यूचर्स 15,000 रुपये प्रति दस ग्राम के भी पार जा सकता है। एनालिस्ट का मानना है कि इसके पीछे ग्लोबल करेंसी मार्केट वॉलैटिलिटी का फैक्टर सबसे अहम है। रिचकॉम ग्लोबल सर्विसेस के सीनियर एनालिस्ट प्रदीप उन्नी के मुताबिक, कमज़ोर रुपया और ग्लोबल मार्केट्स में बुलिश ट्रेंड होने की वजह से गोल्ड में तेजी आती दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि इंडिया गोल्ड के दाम 15,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर सकते हैं। एनालिस्ट्स का कहना है कि इंडिया में गोल्ड को सबसे ज्यादा फायदा इनवेस्टमेंट डिमांड से मिला है। वहीं, ऊंचे दाम और कमज़ोर रुपये ने गोल्ड डिमांड पर नेगेटिव असर डाला है। इंडिया वर्ल्ड का सबसे बड़ा गोल्ड इम्पोर्टर है। लेकिन, 2008 में गोल्ड इम्पोर्ट 47 परसेंट घटकर लगभग आधा रह गया। HSBC के कमोडिटी एनालिस्ट का मानना है कि अगर गोल्ड के दाम 900 डॉलर प्रति औंस के पार जाते हैं तो गोल्ड के भारतीय रीटेल ग्राहक तेज़ी से खत्म होंगे। दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर एमसीएक्स पर गोल्ड 14,073 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। हालांकि, गोल्ड अब तक के हाइएस्ट लेवल यानी 14,320 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से काफी नीचे है। बीते साल गोल्ड में 29.2 परसेंट की तेज़ी दर्ज की गई। गोल्ड (ET Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: