29 जनवरी 2009
तापमान बढ़ने से गेहूं उत्पादन को लेकर चिंता
विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी माह में तापमान अधिक रहने से गेहं का उत्पादन प्रभावित हो सकता है। उनका कहना है कि आगे भी मौसम ऐसा रहा तो प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों पंजाब और हरियाणा में गेहूं उत्पादन घट सकता है। पंजाब के कृषि निदेशक बी एस सिद्दू ने बताया कि तापमान में वृद्वि गेहूं की फसल के लिए बेहतर नहीं है। हालांकि इस यह कहना जल्दबाजी होगा कि गेंहू के उत्पादन में कमी आ सकती है। सिद्दू ने आगे अनुकूल मौसम अनुकूल रहने की उम्मीद जताई है। जिससे गेहूं के अच्छे उत्पादन होने की संभावना है।उधर हरियाणा कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक बी एस दुग्गल ने बताया कि इस समय गेहूं की फसल के लिए ठंडे तापमान की आवश्यकता होती है। यदि तापमान में वृद्धि लंबे समय तक जारी रहने पर गेहूं के उत्पादन में कमी आ सकती है। पिछले एक सप्ताह के दौरान पंजाब,हरियाणा और चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से तीन डिग्र ऊपर चला गया है। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें